ETV Bharat / state

'लेडी सिंघम' के जाते ही सड़क पर फर्राटे भरने लगे रेत भरे वाहन! माफियाओं के आगे बेबस है पुलिस - मुरैना में खनन में अवैध खनन

शासन-प्रशासन की कार्रवाई से बेखौफ रेत माफिया यहां धड़ल्ले से अवैध चंबल रेत का व्यापार कर रहे हैं, लेकिन जिले के कलेक्टर-एसपी शिकायत मिलने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की कार्रवाई पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है.

illegal sand mining
अवैध चंबल रेत का व्यापार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 12:33 PM IST

मुरैना। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं, लेकिन जिले के अधिकारी पर इन बातों का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. यहां रेत माफिया बेखौफ होकर चंबल रेत की अवैध सप्लाई कर रहे हैं. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने में शासन और प्रशासन दोनों ही नाकाम साबित हो रहे हैं. पिछले 15 दिनों से जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की कार्रवाई पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है. बताया जाता है कि पुलिस नहीं चाहती कि अवैध रेत का कारोबार रुके. इसका प्रमुख कारण इन माफियाओं से अवैध उगाही का होना बताया जा रहा है.

ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आने से हजारों हादसे
दरअसल, चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की बात किसी से छिपी भी नहीं है. पुलिस के आला अधिकारी भी इस बात को दबी जुबान से स्वीकार कर रहे हैं. लोगों के अनुसार, सवाल सिर्फ अवैध रेत के खनन और भ्रष्टाचार का ही नहीं है, बल्कि सवाल उन लोगों के मरने का भी है, जिन्हें रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दाबकर चले जाते हैं. इस मुद्दे पर पुलिस और जिला प्रशासन मौन साधे बैठा है. जिला कलेक्टर ने चार बार अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स की बैठक की है, लेकिन इसके बाद भी कलेक्टर और एसपी रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं. रेत माफिया चंबल नदी के राजघाट से लेकर मुरैना और ग्वालियर तक रेत का अवैध उत्खनन कर उसका व्यापार कर रहे हैं.


राजस्थान के रास्ते यूपी तक ले जाते है चंबल रेत
राजस्थान पुलिस और प्रशासन भी इन रेत माफियाओं से भयभीत है. मुरैना के रेत माफिया राजस्थान के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा तक रेत का कारोबार कर रहे हैं. धौलपुर पुलिस और प्रशासन ने मुरैना कलेक्टर को कई बार अवैध उत्खनन रोकने के लिए पत्राचार भी किए हैं, लेकिन मुरैना कलेक्टर ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया. और ना ही रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई की है.

जिले में अवैध रेत का व्यापार

रेत खनन करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में पलटी, वीडियो वायरल

सैकड़ों की संख्या में दौड़ते है रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली
बता दें, कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस थानों के सामने से बेधड़क निकल रहे हैं, उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है, चंबल के राजघाट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में अवैध रेत का खनन किया जा रहा है. लेकिन उसे न तो जिला प्रशासन रोक पा रहा है और न ही पुलिस प्रशासन. कुल मिलाकर अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और पुलिस और प्रशासन ने इसे देखते हुए भी निगाहें फेर ली हैं. बता दें कि वन विभाग की महिला दबंग अधिकारी श्रद्धा पांढरे की रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई से माफियाओं में एक समय यहां हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन पांढरे के ट्रांसफर के बाद से यहां रेत माफिया फिर से आजाद हो गए हैं.

मुरैना। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर रहे हैं, लेकिन जिले के अधिकारी पर इन बातों का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. यहां रेत माफिया बेखौफ होकर चंबल रेत की अवैध सप्लाई कर रहे हैं. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने में शासन और प्रशासन दोनों ही नाकाम साबित हो रहे हैं. पिछले 15 दिनों से जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की कार्रवाई पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है. बताया जाता है कि पुलिस नहीं चाहती कि अवैध रेत का कारोबार रुके. इसका प्रमुख कारण इन माफियाओं से अवैध उगाही का होना बताया जा रहा है.

ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आने से हजारों हादसे
दरअसल, चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन की बात किसी से छिपी भी नहीं है. पुलिस के आला अधिकारी भी इस बात को दबी जुबान से स्वीकार कर रहे हैं. लोगों के अनुसार, सवाल सिर्फ अवैध रेत के खनन और भ्रष्टाचार का ही नहीं है, बल्कि सवाल उन लोगों के मरने का भी है, जिन्हें रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दाबकर चले जाते हैं. इस मुद्दे पर पुलिस और जिला प्रशासन मौन साधे बैठा है. जिला कलेक्टर ने चार बार अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स की बैठक की है, लेकिन इसके बाद भी कलेक्टर और एसपी रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं. रेत माफिया चंबल नदी के राजघाट से लेकर मुरैना और ग्वालियर तक रेत का अवैध उत्खनन कर उसका व्यापार कर रहे हैं.


राजस्थान के रास्ते यूपी तक ले जाते है चंबल रेत
राजस्थान पुलिस और प्रशासन भी इन रेत माफियाओं से भयभीत है. मुरैना के रेत माफिया राजस्थान के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा तक रेत का कारोबार कर रहे हैं. धौलपुर पुलिस और प्रशासन ने मुरैना कलेक्टर को कई बार अवैध उत्खनन रोकने के लिए पत्राचार भी किए हैं, लेकिन मुरैना कलेक्टर ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया. और ना ही रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई की है.

जिले में अवैध रेत का व्यापार

रेत खनन करते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में पलटी, वीडियो वायरल

सैकड़ों की संख्या में दौड़ते है रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली
बता दें, कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस थानों के सामने से बेधड़क निकल रहे हैं, उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है, चंबल के राजघाट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में अवैध रेत का खनन किया जा रहा है. लेकिन उसे न तो जिला प्रशासन रोक पा रहा है और न ही पुलिस प्रशासन. कुल मिलाकर अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और पुलिस और प्रशासन ने इसे देखते हुए भी निगाहें फेर ली हैं. बता दें कि वन विभाग की महिला दबंग अधिकारी श्रद्धा पांढरे की रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई से माफियाओं में एक समय यहां हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन पांढरे के ट्रांसफर के बाद से यहां रेत माफिया फिर से आजाद हो गए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.