मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नामांकन भरने से पहले ही एमएस रोड पर कार्यकर्ताओं और वाहन के जामावड़े से यातायात घंटों तक बाधित रहा. जिससे लोग घंटों जाम में फंसे रहे.बीजेपी कार्यलय होने की वजह से कार्यकर्ता और वाहनों का जमावड़ा लग गया. जिस वजह से एंबुलेंस और स्कूल बस घंटों जाम में फंसी रही. लेकिन यातायात पुलिस ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में नाकाम साबित हुई. जनता जाम से परेशान होती रही और प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहा.
लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था बनाने में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट पर व्यवस्था बनाने में लगे रहे. सवाल उठता है कि क्या नामांकन की आखिरी तारीख तक जनता के लिए जाम ऐसे ही मुसीबत बनेगा या फिर प्रशासन कोई राहत देगा.