मुरैना। अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. पुलिस मतदान केंद्रों से लेकर गली-मोहल्लों में घूमने वाले हर सख्स पर पैनी नजर रखे थी. इसी दौरान अम्बाह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जलौनी पंचायत में फर्जी मतदान करने जा रहे राजस्थान के एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है.
राजस्थान से आ रहे थे लोग: जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बाह, पोरसा विकासखण्ड की 108 पंचायतों के लिये 552 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिनमें 3 लाख 30 हजार 894 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कियाे. सुबह मतदान शुरू होते ही अम्बाह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान से आई एक बोलेरो कार को पकड़ा. इस कार में करीब एक दर्जन लोग सवार थे. ये लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. जो अम्बाह ब्लॉक की जलौनी पंचायत में फर्जी मतदान करने जा रहे थे.
(MP Panchayat Election) (Morena Ambah Police action) (More than a dozen people arrested who came to vote fake)