ETV Bharat / state

MP Morena Crime News महिला ने इस्तगासा दायर कर पति, दो जेठ व दो देवरों के खिलाफ दर्ज कराया रेप का केस - दो जेठ व दो देवरों के खिलाफ केस

मुरैना जिले के अंबाह न्यायालय के आदेश पर सिहौनियां थाना पुलिस ने खैरवार के पुरागांव के 5 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और मारने की धमकी देने का मुकदमा कायम किया है. परिवाद में महिला ने अपने 2 जेठ, 2 देवर सहित पति पर दुष्कर्म पर मारपीट करने की शिकायत की थी. यह भी बताया जा रहा है कि महिला का परिवार के लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. Woman filed rape case, Rape case against husband, Two brothers in law also in case, land dispute also

MP Morena Crime News
महिला ने पति दर्ज कराया रेप
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 5:26 PM IST

मुरैना। पीड़ित महिला ने अंबाह न्यायालय में परिवाद दायर कर शिकायत की थी कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. मौका पाकर जेठ और देवर दुष्कर्म करते हैं. परिवाद को स्वीकार कर अंबाह कोर्ट ने सिहौनियां थाना पुलिस को महिला की शिकायत के अनुरूप मुकदमा कायम करने के आदेश दिए.

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रेप सहित कई धाराओं में तहत मुकदमा कायम किया. पुलिस ने जब महिला को सिहोनियां थाने में बयान देने के लिए बुलाया तो उसने दुष्कर्म जैसा कोई आरोप नहीं लगाया. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी ससुराल पक्ष के लोगों से जमीन के सभी टुकड़ों में से बराबर का हिस्सा मांग रही है. पति अपने भाइयों के साथ है.

बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पर रेप का केस दर्ज, युवती ने विरोध किया तो मंगलसूत्र पहना दिया

पुलिस की जांच जारी : पुलिस का कहना है कि जांच के अनुसार महिला ने पति पर भी मारपीट का इल्जाम लगाया है. दोनों जेठ और दोनों देवर शादीशुदा हैं और पास के कमरों में अपनी पत्नियों के साथ जीवनयापन कर रहे हैं. सिहौनियां थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की रही है. Woman filed rape case, Rape case against husband, Two brothers in law also in case

मुरैना। पीड़ित महिला ने अंबाह न्यायालय में परिवाद दायर कर शिकायत की थी कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. मौका पाकर जेठ और देवर दुष्कर्म करते हैं. परिवाद को स्वीकार कर अंबाह कोर्ट ने सिहौनियां थाना पुलिस को महिला की शिकायत के अनुरूप मुकदमा कायम करने के आदेश दिए.

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रेप सहित कई धाराओं में तहत मुकदमा कायम किया. पुलिस ने जब महिला को सिहोनियां थाने में बयान देने के लिए बुलाया तो उसने दुष्कर्म जैसा कोई आरोप नहीं लगाया. पुलिस का कहना है कि महिला अपनी ससुराल पक्ष के लोगों से जमीन के सभी टुकड़ों में से बराबर का हिस्सा मांग रही है. पति अपने भाइयों के साथ है.

बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पर रेप का केस दर्ज, युवती ने विरोध किया तो मंगलसूत्र पहना दिया

पुलिस की जांच जारी : पुलिस का कहना है कि जांच के अनुसार महिला ने पति पर भी मारपीट का इल्जाम लगाया है. दोनों जेठ और दोनों देवर शादीशुदा हैं और पास के कमरों में अपनी पत्नियों के साथ जीवनयापन कर रहे हैं. सिहौनियां थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की रही है. Woman filed rape case, Rape case against husband, Two brothers in law also in case

Last Updated : Sep 10, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.