मुरैना। मुरैना शहर के जौरा खुर्द गांव से सौ से ज्यादा ग्रामीण ने नेशनल हाइवे स्थित न्यू कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि जौरा-खुर्द गांव में श्री रामचंद्र श्री बांके मंदिर बगिया की करीब 200 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है. यह मंदिर प्राचीन काल से ही लोगों की भक्ति और आस्था का केंद्र रहा है. मंदिर के पुजारी मदन मोहन शरण भूमाफिया से साठगांठ कर एक प्रस्तावित ट्रस्ट की स्थापना कर रहे हैं.
रसूखदार जमीन हड़पना चाहते हैं : इस ट्रस्ट में मुरैना में रहे पूर्व कलेक्टर एमके अग्रवाल सहित बड़े रसूखदार लोग शामिल हैं. ये लोग ट्रस्ट की आड़ में मंदिर की 200 करोड़ की संपत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहते हैं. चूंकि मंदिर के पुजारी अनपढ़ हैं. इसलिए माफिया उनकी इस कमजोरी का लाभ उठाकर पूरी संपत्ति को हड़पने का प्लान बनाकर बैठे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर के पुजारी को बेदखल किया जाए. ग्रामीण इस ट्रस्ट के बिल्कुल पक्ष में नहीं हैं. Morena save temple land, land mafia Morena MP, Villagers surrounded Morena collectorate