ETV Bharat / state

MP Morena News : 40 घंटे बाद भी नहीं मिला युवक, विसर्जन के दौरान चंबल में डूबे युवक की तलाश जारी - विसर्जन के दौरान चंबल में डूबा युवक

चंबल के रायपुर घाट पर दशहरे के दिन माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबे 31 वर्षीय युवक शैलेन्द्र नरवरिया निवासी करसड़ा का 15 घंटे की खोज के बाद भी पता नहीं चल सका. एसडीआरएफ के जवान 12 फीट गहरे गड्ढे में से युवक का लोअर जरूर तलाश लाए. महुआ थाना पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को भी पानी में डूबे युवक को तलाशा जा रहा है. (MP Morena news) (Youth drown in Chambal) (40 hours search continues)

MP Morena News
विसर्जन के दौरान चंबल में डूबे युवक की तलाश जारी
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:49 PM IST

मुरैना। महुआ पुलिस गुरुवार को सुबह चंबल के रायपुर घाट पर पहुंची और देर शाम तक रेस्क्यू किया लेकिन युवक का पता नहीं चला. बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही एसडीआरएफ के जवानों ने बुधवार को चंबल में डूबे शैलेन्द्र नरवरिया की बोट से तलाश शुरू कर दी थी. गुरुवार देर शाम तक चली सचिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम के जवानों को शैलेन्द्र का लोअर जरूर पानी में पड़ा मिला.

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

युवक का लोअर ही मिल सका है : पुलिस ने युवक के परिवार के लोगों को लोअर दिखाकर पहचान कराई तो चचेरे भाई धर्मेंद्र नरवरिया का कहना था कि लोअर तो शैलेन्द्र का ही है, लेकिन घटना के समय वह लोअर पहने था या गले में डाले था, यह पुष्टि नहीं कर सकते. महुआ थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया की शुक्रवार की सुबह से SDRF के जवान चंबल नदी में सर्चिंग कर रहे है, लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है. (MP Morena news) (Youth drown in Chambal) (40 hours search continues)

मुरैना। महुआ पुलिस गुरुवार को सुबह चंबल के रायपुर घाट पर पहुंची और देर शाम तक रेस्क्यू किया लेकिन युवक का पता नहीं चला. बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही एसडीआरएफ के जवानों ने बुधवार को चंबल में डूबे शैलेन्द्र नरवरिया की बोट से तलाश शुरू कर दी थी. गुरुवार देर शाम तक चली सचिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम के जवानों को शैलेन्द्र का लोअर जरूर पानी में पड़ा मिला.

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

युवक का लोअर ही मिल सका है : पुलिस ने युवक के परिवार के लोगों को लोअर दिखाकर पहचान कराई तो चचेरे भाई धर्मेंद्र नरवरिया का कहना था कि लोअर तो शैलेन्द्र का ही है, लेकिन घटना के समय वह लोअर पहने था या गले में डाले था, यह पुष्टि नहीं कर सकते. महुआ थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया की शुक्रवार की सुबह से SDRF के जवान चंबल नदी में सर्चिंग कर रहे है, लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है. (MP Morena news) (Youth drown in Chambal) (40 hours search continues)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.