मुरैना । मुरैना आरपीएफ थाना प्रभारी मीना अपने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन एरिया में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उनको एक युवक परेशान हालत में खड़ा दिखाई दिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामभजन योगी निवासी मोटुका राजस्थान बताया. उसने बताया कि उसका भाई भूरा योगी महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है. तीन लोग उसका अपहरण कर झेलम एक्सप्रेस से कहीं ले जा रहे हैं.
अपहृत के साथ मिले तीनों आरोपी : युवक की सूचना पर पुलिस रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी तो निरीक्षण किया गया. पड़ताल के दौरान एक डिब्बे में अपहृत के साथ तीनों आरोपी मिल गए. आरपीएफ अपहृत के साथ तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. जहां पर आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया. चूंकि मजदूर के अपहरण का मामला महाराष्ट्र पुलिस थाने में पंजीबद्ध था. इसलिए महाराष्ट्र पुलिस को खबर दी गई.
महज 400 रुपये की अड़ीबाजी में गई जान, मजदूरों ने बदमाश को उतारा मौत के घाट
आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा : आज सुबह अपहृत के साथ तीनों आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया. आरोपियों के नाम विजेंद्र पुत्र बाबूलाल यादव, हरि सिंह पुत्र किशोर राम जोशी, हेतराम पुत्र पप्पू राम यादव बताए गए हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मजदूर के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते वे मजदूर का अपहरण कर राजस्थान ले जा रहे थे.