मुरैना। मध्यप्रदेश का मुरैना चंबल इलाका बंदूक की स्टेटस सिंबल के रूप में माना जाता है. यही कारण है कि यहां पर हर घर में दो से तीन बंदूकें रहती है. लेकिन जब शादी समारोह का मौसम होता है तो उस दौरान यहां हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस दौरान कई हादसे भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक बार फिर शादी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लग्न फलदान के समय ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पुलिस के पास पहुंचा है. अब पुलिस अधिकारी इस वीडियो की जांच में जुटी है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
फायरिंग करने की होड़ : बताया जा रहा है मुरैना जिले के दिमनी थाना इलाके के मिरघान गांव में रविवार रात लगुन फलदान का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था और उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते फायरिंग करने की होड़ मच गई. जब फायरिंग हो रही थी उस दौरान आसपास बच्चे महिलाएं मौजूद थीं. अब यह हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस द्वारा यह जांच की जा रही है कि गांव में शादी किसके यहां थी और कौन-कौन फायरिंग कर रहे थे. वहीं इस मामले में ASP डॉ रायसिंह नरवरिया का कहना है कि जांच के बाद इस मामले कार्रवाई की जाएगी.
पाबंदी केवल कागजों में : गौरतलब है कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग पर पूरी तरह पाबंदी है, क्योंकि हर साल शादी समारोह के दौरान फायरिंग से लोगों की मौत होती है तो कई लोग घायल होते हैं. बता दें कि हर्ष फायरिंग से हर साल होने वाली मौतों के बाद जिला प्रशासन ने भले ही शादी-समारोहों में हथियारों के साथ आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया हो, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी शादी-समारोह खुलेआम हर्ष फायर कर आमजन की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.