मुरैना। मुरैना जिले में इन दिनों स्ट्रीट डॉग्स का आतंक इतना बढ़ गया है कि आम आदमी का सड़क से सुरक्षित गुजरना दूभर हो गया है. मौका मिलते ही ये स्ट्रीट डॉग्स किसी को भी काट कर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के पोरसा कस्बे में सामने आया है. यहां पर शनिवार सुबह जनसंपर्क के दौरान एक स्ट्रीट डॉग पूर्व विधायक के हाथ से लटक गया. स्थानीय लोगों ने डंडे की मदद से बड़ी मुश्किल से डॉग को हटाया. कुत्ते के काटने से घायल पूर्व विधायक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुत्ते से नेताजी की जद्दोजहद : अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सत्यप्रकाश सखवार पोरसा में जनसंपर्क करने निकले.लोगों से मुलाकात करते हुए वह पुरानी पानी की टंकी के पास पहुंचे तो यहां पर सड़क किनारे बैठे स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया.डॉग ने इतनी तेजी से हमला किया कि उनको संभालने तक का मौका नहीं मिला. स्ट्रीट डॉग तेज़ी से झपटकर उनके हाथ से लटक गया. पूर्व विधायक ने कुत्ते से पीछा छुड़ाने के लिए काफी हाथ-पैर मारे, लेकिन वह छुटा नहीं सके. इस झूमाझटकी में विधायक का कुर्ता फट गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नगरपालिका नहीं करती कार्रवाई : स्थानीय लोगों ने कुत्ते के साथ विधायक को जद्दोजहद करते देखा तो वे डंडे लेकर दौड़े. बताते है कि लोगों ने डंडे मारकर कुत्ते से विधायक का पीछा छुड़ाया. डॉग के हमले से विधायक की हालत खराब हो गई. उन्हें मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आवारा कुत्तों को लेकर नगरपालिका कोई कार्रवाई नहीं करती. आवारा कुत्ते के काटने के बाद सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन भी नहीं मिलते. इससे परेशान होकर लोगों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है.