ETV Bharat / state

MP Morena Firing : बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर - serious allegations against police

मुरैना जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होलापुरा गांव के पास राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुख्यात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. दोनों युवक गंभीर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मुरैना अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया. दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

MP Morena Firing
मुरैना बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:18 PM IST

मुरैना बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली

मुरैना। गोलीकांड में सरायछौला थाना पुलिस ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश अवैध रेत उत्खनन चंबल नदी से कर रहे हैं. गांव वालों ने उनको रोकने का प्रयास किया. इसी को लेकर बदमाशों और ग्रामीणों के बीच विवाद चला आ रहा था. घटना के दौरान दोनों युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को ग्वालियर रेफर किया : बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के परिजन को सूचना मिली तो उन्हें लेकर मुरैना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. आरोप है कि बदमाशों को रेत का उत्खनन करने के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक संरक्षण दिए हुए हैं. बदमाशों के फोटो और वीडियो भी पुलिस के हथियारों के साथ हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया और कुख्यात बदमाशों को पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारी संरक्षण दिए हुए हैं. इसलिए उन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती.

Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप : बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है और आए दिन रेत के उत्खनन को लेकर फायरिंग की जाती है. सरायछोला थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एएसएपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि भोलापुरा गांव निवासी जितेन्द्र गुर्जर और नंदापुरा कैथरी गांव निवासी गब्बर सिंह गुर्जर स्कार्पियो गाड़ी से मुरैना की तरफ आ रहे थे. वे भोला पुरा नरुआ के पास पहुंचे ही थे, तभी आरोपियों ने गाड़ी रोककर फायरिंग की. जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने मोराली राजस्थान निवासी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर, रवि गुर्जर, नरेश गुर्जर, सतीश गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर एवं गिर्राज गुर्जर निवासी कैंथरी, आशू गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी जनकपुर सहित 13 लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि शातिर अपराधी गिर्राज गुर्जर के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी सहित करीब 23 संगीन अपराध दर्ज हैं.

मुरैना बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली

मुरैना। गोलीकांड में सरायछौला थाना पुलिस ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश अवैध रेत उत्खनन चंबल नदी से कर रहे हैं. गांव वालों ने उनको रोकने का प्रयास किया. इसी को लेकर बदमाशों और ग्रामीणों के बीच विवाद चला आ रहा था. घटना के दौरान दोनों युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को ग्वालियर रेफर किया : बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के परिजन को सूचना मिली तो उन्हें लेकर मुरैना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. आरोप है कि बदमाशों को रेत का उत्खनन करने के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक संरक्षण दिए हुए हैं. बदमाशों के फोटो और वीडियो भी पुलिस के हथियारों के साथ हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया और कुख्यात बदमाशों को पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारी संरक्षण दिए हुए हैं. इसलिए उन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती.

Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप : बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद है और आए दिन रेत के उत्खनन को लेकर फायरिंग की जाती है. सरायछोला थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एएसएपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि भोलापुरा गांव निवासी जितेन्द्र गुर्जर और नंदापुरा कैथरी गांव निवासी गब्बर सिंह गुर्जर स्कार्पियो गाड़ी से मुरैना की तरफ आ रहे थे. वे भोला पुरा नरुआ के पास पहुंचे ही थे, तभी आरोपियों ने गाड़ी रोककर फायरिंग की. जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने मोराली राजस्थान निवासी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गुर्जर, रवि गुर्जर, नरेश गुर्जर, सतीश गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर एवं गिर्राज गुर्जर निवासी कैंथरी, आशू गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी जनकपुर सहित 13 लोगों को नामजद किया है. बताया गया है कि शातिर अपराधी गिर्राज गुर्जर के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी सहित करीब 23 संगीन अपराध दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.