मुरैना। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के द्वारा कार्यकर्ताओं से सम्मान निधि लेने के मामले को भ्रष्टाचार छुपाने का एक तरीका बताया. गोविंद सिंह ने यह भी आरोप लगाया बीजेपी सत्ता में रहकर व्यापार कर रही है और हजारों करोड़ रुपए कमीशन के नाम पर बीजेपी आरएसएस पर पहुंच रहे हैं.
सम्मान निधि के नाम पर वसूली
कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला बीजेपी के द्वारा कार्यकर्ताओं से सम्मान निधि लेने के मामले को गोविंद सिंह ने बीजेपी के भ्रष्टाचार छुपाने का एक तरीका बताया. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया बीजेपी सत्ता में रहकर व्यापार कर रही है और हजारों करोड़ रुपए कमीशन के नाम पर बीजेपी आरएसएस पर पहुंच रहा है. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर सम्मान निधि के नाम पर खुलेआम वसूली करने का आरोप लगाया है. गोविंद सिंह की मानें तो हजारों करोड़ों की विकास कार्य के निर्माण में पांच परसेंट कमीशन बीजेपी और आरएसएस के खाते में जाता है. यही वजह है बीजेपी के संगठनों के बड़े बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है.
कांग्रेस नेता विवेक तंखा का BJP पर वार, कहा- नरोत्तम मिश्रा सम्मान के हकदार, बेइज्जती ना करें सरकार!
देश को लूटने का काम कर रही बीजेपी
गोविंद सिंह ने बीजेपी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि, जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने के नाम पर भारत में आई और भारत को लूट लिया उसी तरह से बीजेपी भी देश को लूटने का काम कर रही है.