मुरैना। बीती रात मेहगांव से सवारियां भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई एक वीडियो कोच बस पर रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से बस कंडक्टर घायल हो गया. इस वारदात के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना दिमनी थाना क्षेत्र स्थित खुर्द मोड़ की है. घायल कंडक्टर को मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में किसी यात्री को गोली नहीं लगी और ना ही बस ड्रायवर को अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, बालाजी ट्रेवेल्स की बस बीती रात मेहगांव से सवारियां भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. बस रात में स्टेट हाईवे पर दिमनी थाना क्षेत्र के पास खुर्द मोड़ से गुजर रही थी कि तभी बदमाशों ने गोलीबारी की. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग गए. इस दौरान एक गोली बस कंडक्टर हरेंद्र गुर्जर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. बस चालक ने इसकी सूचना बस मालिक और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद घायल कांडक्टर को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल आते ही घायल युवक का इलाज किया गया, लेकिन पैर में गोली फंसे रहने की वजह से उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
बस की लाइन को लेकर था विवाद: बस संचालक मंटोला शर्मा का कहना है कि "बस कंडक्टर का इन बदमाशों से बस की लाइन को लेकर विवाद चल रहा था. एक महीने पहले भी बदमाशों के द्वारा हरेंद्र गुर्जर के साथ मारपीट की गई थी. उस पर सराय छोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था, फिलहाल इन सभी बिंदुओं को रखते हुए दिमनी थाना पुलिस ने कल्ली गुर्जर सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है."
आरोपियों की तलाश: वहीं ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि, "बस कंडक्टर को गोली मारी गई है, जिसमें कंडक्टर की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के वहां दबिश भी दी गई है. जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."