ETV Bharat / state

MP Election 2023: मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े बोल, नेता नहीं सेलिब्रिटी हैं राहुल-प्रियंका, नहीं पड़ेगा कोई फर्क - तोमर ने मुरैना में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन किया

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को मुरैना पहुंचे. जहां मुरैना वासियों को उन्होंने करोड़ों की सौगात दी. वहीं केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला किया.

MP Election 2023
मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 4:34 PM IST

केंद्रीय मंत्री तोमर का राहुल प्रियंका पर निशाना

मुरैना। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नाम आने के बाद से ही तीनों केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद प्रचार में उतर गए हैं. वे जनता के बीच जाकर प्रचार और सभाएं कर रहे हैं. वहीं इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने 254 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और पोरसा में 35 करोड़ की लागत के केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा.

राहुल और प्रियंका कोई नेता नहीं: वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूरे देश में कोई फर्क नहीं है. तो यहां भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह दोनों कोई नए नाम नहीं है और राहुल गांधी वह नाम है. जिसकी कांग्रेस 8 से 10 बार लॉन्चिंग कर चुकी है, लेकिन हर बार फेल हो जाती है. वहीं प्रियंका गांधी पहले भी थीं और यह नेता नहीं हैं, बल्कि सेलिब्रिटी हैं. जो चुनावी सीजन में मंदिरों के दर्शन करने जाते हैं और जनेऊ पहनकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.

ED की कार्रवाई पर बोले तोमर: इसके अलावा आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तार पर जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया था. मैं ना तो खाऊंगा और ना ही किसी को खाने दूंगा. इसलिए बेईमानों को पहले ही सतर्क रहना चाहिए. ये ईडी बनी किसके लिए है. बेईमान और भ्रष्टाचारियों को हवालात भेजने के लिए ही तो तनख्वाह दी जाती है. भ्रष्टाचार है, तभी तो ED और CBI कम कर रही है. हमारे पास क्यों नहीं आ रही सीबीआई. जहां गड़बड़ी होगी, वहां पर ED और CBI पहुंच रही है.

चुनाव से पहले जनता को सौगात देने में जुटी बीजेपी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में 254 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सीटर मेडिकल कॉलेज ओर पोरसा में 35 करोड़ की लागत के केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मेडिकल कॉलेज मुरैना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे न सिर्फ मुरैना की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि मुरैना की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी व प्रदेश को नए डॉक्टर्स भी मिलेंगे. अभी मुरैना के लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर-आगरा जाना पड़ता है. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी."

यहां पढ़ें...

मेडिकल कॉलेज की सौगात: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जब हम 2003-04 में सत्ता में आये, उस समय प्रदेश में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज थे. बीजेपी ने वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाकर 20 कर दी है. आज मुरैना में प्रदेश के 20वें मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है. उन्होंने कहा कि, "आज ग्वालियर में भी एरोपेनिक लैब तथा हाईटेक नर्सरी का शिलान्यास किया गया है. हाईटेक नर्सरी बनने के बाद कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी.

केंद्रीय मंत्री तोमर का राहुल प्रियंका पर निशाना

मुरैना। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नाम आने के बाद से ही तीनों केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद प्रचार में उतर गए हैं. वे जनता के बीच जाकर प्रचार और सभाएं कर रहे हैं. वहीं इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने 254 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और पोरसा में 35 करोड़ की लागत के केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा.

राहुल और प्रियंका कोई नेता नहीं: वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहुल और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूरे देश में कोई फर्क नहीं है. तो यहां भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह दोनों कोई नए नाम नहीं है और राहुल गांधी वह नाम है. जिसकी कांग्रेस 8 से 10 बार लॉन्चिंग कर चुकी है, लेकिन हर बार फेल हो जाती है. वहीं प्रियंका गांधी पहले भी थीं और यह नेता नहीं हैं, बल्कि सेलिब्रिटी हैं. जो चुनावी सीजन में मंदिरों के दर्शन करने जाते हैं और जनेऊ पहनकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.

ED की कार्रवाई पर बोले तोमर: इसके अलावा आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तार पर जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया था. मैं ना तो खाऊंगा और ना ही किसी को खाने दूंगा. इसलिए बेईमानों को पहले ही सतर्क रहना चाहिए. ये ईडी बनी किसके लिए है. बेईमान और भ्रष्टाचारियों को हवालात भेजने के लिए ही तो तनख्वाह दी जाती है. भ्रष्टाचार है, तभी तो ED और CBI कम कर रही है. हमारे पास क्यों नहीं आ रही सीबीआई. जहां गड़बड़ी होगी, वहां पर ED और CBI पहुंच रही है.

चुनाव से पहले जनता को सौगात देने में जुटी बीजेपी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में 254 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सीटर मेडिकल कॉलेज ओर पोरसा में 35 करोड़ की लागत के केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मेडिकल कॉलेज मुरैना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे न सिर्फ मुरैना की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि मुरैना की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी व प्रदेश को नए डॉक्टर्स भी मिलेंगे. अभी मुरैना के लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर-आगरा जाना पड़ता है. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी."

यहां पढ़ें...

मेडिकल कॉलेज की सौगात: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जब हम 2003-04 में सत्ता में आये, उस समय प्रदेश में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज थे. बीजेपी ने वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाकर 20 कर दी है. आज मुरैना में प्रदेश के 20वें मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है. उन्होंने कहा कि, "आज ग्वालियर में भी एरोपेनिक लैब तथा हाईटेक नर्सरी का शिलान्यास किया गया है. हाईटेक नर्सरी बनने के बाद कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी.

Last Updated : Oct 5, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.