मुरैना। शहर की मिल एरिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश बीती रात मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपए पार कर ले गए. इससे 44 पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
गैस कटर से मशीन काटकर हुए फरार
दरअसल, मुरैना के मिल एरिया रोड पर एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है. बीती रात अज्ञात बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे रुपये समेटकर भाग गए. जब सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई, तो टूटी हुई एटीएम मशीन देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
19 लाख 97 हजार रुपये लेकर भागे चोर
जानकारी मिलते ही, शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह जादौन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी. बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन से किए गए लेनदेन की पूरी जानकारी एकत्रित की. सूत्रों के अनुसार, एटीएम मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपये की चोरी हुई है.
एटीएम मशीन को काटने की दूसरी घटना
इस घटना से पहले करीब 16-17 दिसम्बर 2021 को भी बदमाश मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना स्थित जौरा रोड पर एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर 27 लाख रुपए चुराकर भागे थे. एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम देकर मुरैना पुलिस को चुनौती दी है.