ETV Bharat / state

एसबीआई एटीएम काटकर लाखों रुपये ले गए चोर, तीन महीने में दूसरी बार इस तरह की घटना, जांच में जुटी पुलिस - मुरैना क्राइम न्यूज

मुरैना की मिल एरिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश बीती रात मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपए पार कर ले गए. इससे 44 पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था.

Morena thief cutting ATM machine
मुरैना एसबीआई एटीएम से 19 लाख रुपये की चोरी
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:52 PM IST

मुरैना। शहर की मिल एरिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश बीती रात मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपए पार कर ले गए. इससे 44 पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मुरैना एसबीआई एटीएम से 19 लाख रुपये की चोरी

गैस कटर से मशीन काटकर हुए फरार
दरअसल, मुरैना के मिल एरिया रोड पर एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है. बीती रात अज्ञात बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे रुपये समेटकर भाग गए. जब सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई, तो टूटी हुई एटीएम मशीन देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

19 लाख 97 हजार रुपये लेकर भागे चोर
जानकारी मिलते ही, शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह जादौन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी. बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन से किए गए लेनदेन की पूरी जानकारी एकत्रित की. सूत्रों के अनुसार, एटीएम मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपये की चोरी हुई है.

एटीएम मशीन को काटने की दूसरी घटना
इस घटना से पहले करीब 16-17 दिसम्बर 2021 को भी बदमाश मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना स्थित जौरा रोड पर एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर 27 लाख रुपए चुराकर भागे थे. एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम देकर मुरैना पुलिस को चुनौती दी है.

मुरैना। शहर की मिल एरिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश बीती रात मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपए पार कर ले गए. इससे 44 पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मुरैना एसबीआई एटीएम से 19 लाख रुपये की चोरी

गैस कटर से मशीन काटकर हुए फरार
दरअसल, मुरैना के मिल एरिया रोड पर एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है. बीती रात अज्ञात बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे रुपये समेटकर भाग गए. जब सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई, तो टूटी हुई एटीएम मशीन देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

19 लाख 97 हजार रुपये लेकर भागे चोर
जानकारी मिलते ही, शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह जादौन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी. बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन से किए गए लेनदेन की पूरी जानकारी एकत्रित की. सूत्रों के अनुसार, एटीएम मशीन से 19 लाख 97 हजार रुपये की चोरी हुई है.

एटीएम मशीन को काटने की दूसरी घटना
इस घटना से पहले करीब 16-17 दिसम्बर 2021 को भी बदमाश मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना स्थित जौरा रोड पर एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर 27 लाख रुपए चुराकर भागे थे. एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम देकर मुरैना पुलिस को चुनौती दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.