मुरैना। जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे का आखिरकार ट्रांसफर भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर कर दिया गया. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे की ट्रांसफर की खबर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, लेकिन उस समय ट्रांसफर नही हुआ था. अब मुरैना जिले के नए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को बनाया गया है.
21 जनवरी को संभाली थी जिले की कमान
दरअसल, जिले में जहरीली शराब से 29 लोगों की मौत के बाद उन्हें पांच माह पहले ही 21 जनवरी को मुरैना जिले में पदस्थ किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की. गुर्जर समाज के 19 लोगों पर एफआईआर भी की और इसके अलावा अभी हाल ही में क्षत्रिय समाज और गुर्जर समाज के बीच हुए जातिगत संघर्ष के दौरान दिन दहाड़े फायरिंग की की घटना की वजह से पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर किया जाना बताया जा रहा है.
जहरीली शराब कांड के बाद आये थे सुनील कुमार पांडे
गौरतलब है कि मुरैना जिले के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो जाने के बाद 21 जनवरी 2021 को सुनील कुमार पांडे को मुरैना जिले का एसपी बनाया गया था. जहरीली शराब कांड से हुई मौतों के पीछे शासन ने जिला प्रशासन को लापरवाही का दोषी माना था. उसी वक्त तत्कालीन एसपी अनुराग सुजानियां और तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटा दिया था, जिसके बाद शासन ने मुरैना जिले की कमान एसपी सुनील कुमार पांडे और कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को सौंपी गई.
मुरैना में 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रांसफर के पीछे फायरिंग भी एक कारण
गौरतलब है कि 8 मई को मुरैना में गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज के बीच हुए जातिगत संघर्ष के दौरान कोरोना कर्फ्यू लगे होने के बाद भी दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिससे प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मुरैना का नाम सुर्खियों में रहा. इस मामले में एसपी ने गुर्जर समाज के 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 24 अन्य को आरोपी भी बनाया था. बताया जा रहा है इसी मामले में एक कद्दावर नेता ने भोपाल से एक व्यक्ति को छोड़ने के लिए एसपी को फोन लगाया था, लेकिन एसपी सुनील कुमार पांडे ने उनकी भी नहीं सुनी. उसी समय एसपी सुनील कुमार पांडे के ट्रांसफर की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.