ETV Bharat / state

32 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री, दो बसें ब्लैक लिस्ट, लगा जुर्माना - मुरैना आरटीओ की बड़ी कार्रवाई

सीधी बस हादसे के बाद अब मुरैना में परिवहन विभाग ने एक्सरसाइज करना शुरु कर दिया है. मुरैना आरटीओ ने दो बसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने सब मिलाकर 74 वाहनों पर कार्रवाई कर ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

Morena RTO major action
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:54 PM IST

मुरैना। मंगलवार को सीधी में नहर में बस गिरने से 51 सवारियां मौत के गाल में समा गई थी. उसके बाद भी मुरैना जिले का प्रशासन और परिवहन विभाग गहरी नींद में सो रहा है. मुरैना अति सवेंदनशील माने जाने वाला जिला है. मुरैना जिले की सिकरौदा नहर से देवगढ़, चिन्नौनी जाने वाली बसें अभी भी नहर किनारे के रास्ते से गुजर रही है. बुधवार को मुरैना बस स्टैंड से 32 सीटर बस ओवरलोड सवारियां और छत पर भी सवारियां बैठी हुई थी. जब बस नेशनल हाइवे से होते हुए धौलपुर की तरफ निकली जब आरटीओ चेक पोस्ट से गुजरी तो इस ओवरलोड सवारियां ढो रही बस को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. ये बस आगे बढ़ती हुई सिकरौदा नहर के पास जा पहुंची और वहां पहले से ही ओर सवारियां इंतजार कर रही थी. जिसको लेकर आरटीओ अर्चना परिहार ने गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे 74 वाहन ओर बसों पर कार्रवाई की है. जिनसे परिवहन विभाग ने ढाई लाख रुपए के करीब वसूल किया है. वहीं बस सहित दो बसों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

दो बस मालिकों को किया ब्लैक लिस्टेड

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद मुरैना जिले में भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन विभाग और पुलिस ने दो दिनों ओवरलोड सवारिया ढो रहे वाहन और बसों पर कार्रवाई की है. जिनमें से पांच बसों सहित 10 छोटे बड़े वाहनों को बंद कराकर थाने में खड़ा करा दिया है. वहीं 50 से अधिक वाहनों से 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है और जिन पर परिवहन विभाग का बकाया टैक्स था. उनसे एक लाख 50 हजार रुपए का टैक्स वसूल किया है. आरटीओ अर्चना परिहार के अनुसार जल्द ही बस संचालकों की बैठक करके दिशा निर्देश दिए जाएंगे और ओवरलोड सवारियां ले जा रही दो बसों के परमिट निरस्त कर बस मालिक को परिवहन विभाग की तरफ से ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. मुरैना आरटीओ के मुताबिक अब भविष्य में दोनों बस मालिकों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

51 मौत: तीन किमी लंबी सुरंग में जिंदगी तलाश रही सेना की टीम

74 वाहनों पर की कार्रवाई

आरटीओ अर्चना परिहार, आरटीआई सचदेव सिंह सिकरवार और यातयात पुलिस को साथ में लेकर गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की. सबसे पहले आरटीओ सरायछौला थाने पर पहुंची. जहां उन्होंने नेशनल हाइवे से ओवरलोड सवारियां ले जाते हुए बस सहित अन्य वाहनों को चेक किया. चैकिंग के दौरान उन्होंने ऐसी 2 बसों को पकड़ा जो ओवरलोड सवारियां ले जा रही थी. इनके अलावा एक मैजिक वाहन और एक ऑटो सहित छोटे बड़े मिलाकर 5 वाहनों को भी पकड़ा है. जिनको सरायछौला थाने में खड़ा करवा दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

इसके बाद परिवहन विभाग की टीम सिकरौदा नहर किनारे देवगढ़ थाने क्षेत्र में पहुंची. जहां उन्होंने एक बस को जब्त कर देवगढ़ थाने में रखवाया है. उसके बाद आरटीओ ने बगचीनी थाना क्षेत्र में चैकिंग की, उसके बाद जौरा रोड सहित बांसी की पुलिया पर चैकिंग की. चैकिंग के दौरान ऐसे कई वाहन ओर बस मिली जो क्षमता से अधिक सवारियाँ ले जा रही थी।परिवहन विभाग ने 70 से अधिक वाहनों से 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है।एक बस को बंद करके मुरैना यातायात थाने में और एक बस को दिमनी थाने में रखवाया है. जो 10 वाहन थाने में खड़े हुए हो परिवहन विभाग उनसे लगभग 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा.

मुरैना में परिवहन विभाग ने एक्सरसाइज शुरु कर दी है

कारील बाबा नहर के रास्ते को किया बंद

परिवहन विभाग ने बुधवार को जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे-3 पर करील बाबा मजार के पास गुजरी नहर किनरों के उन रास्तों को बंद कर दिया था. जहां से बसें और अन्य सवारी वाहन गुजर रहे थे. बुधवार को आरटीओ विभाग और पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे रोड से करील बाबा नहर किनारे होकर जा रहे वाहनों को रोकने के लिए नहर की रोड को बेरिगेट्स लगा कर बंद कर दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

बस मालिकों की होगी जल्द बैठक

परिवहन विभाग जल्द ही बस यूनियन और संचालकों की एक बैठक करने वाला है. जिसमें सभी बस संचालक और अन्य वाहन मालिकों को दिशा निर्देश दिये जाएंगे. कोई भी ओवरलोड सवारियां लेकर न चले. अगर ऐसा करते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

पकड़े वाहनों से वसूला जाएगा जुर्माना

मुरैना परिवहन विभाग द्वारा बंद की गई पांच बसें और मैजिक, ऑटो सहित पांच वाहन शामिल है. जिनको थाने में खड़ा करवा दिया है. आरटीओ अर्चना परिहार के अनुसार जो वाहन बंद किए गए हैं. उनसे जुर्माना और बकाया टैक्स वसूला जाएगा, जो लगभग ढाई लाख रुपए के करीब है. इनके कागजात चेक करके इनसे जल्द ही वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। मंगलवार को सीधी में नहर में बस गिरने से 51 सवारियां मौत के गाल में समा गई थी. उसके बाद भी मुरैना जिले का प्रशासन और परिवहन विभाग गहरी नींद में सो रहा है. मुरैना अति सवेंदनशील माने जाने वाला जिला है. मुरैना जिले की सिकरौदा नहर से देवगढ़, चिन्नौनी जाने वाली बसें अभी भी नहर किनारे के रास्ते से गुजर रही है. बुधवार को मुरैना बस स्टैंड से 32 सीटर बस ओवरलोड सवारियां और छत पर भी सवारियां बैठी हुई थी. जब बस नेशनल हाइवे से होते हुए धौलपुर की तरफ निकली जब आरटीओ चेक पोस्ट से गुजरी तो इस ओवरलोड सवारियां ढो रही बस को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. ये बस आगे बढ़ती हुई सिकरौदा नहर के पास जा पहुंची और वहां पहले से ही ओर सवारियां इंतजार कर रही थी. जिसको लेकर आरटीओ अर्चना परिहार ने गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे 74 वाहन ओर बसों पर कार्रवाई की है. जिनसे परिवहन विभाग ने ढाई लाख रुपए के करीब वसूल किया है. वहीं बस सहित दो बसों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

दो बस मालिकों को किया ब्लैक लिस्टेड

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद मुरैना जिले में भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन विभाग और पुलिस ने दो दिनों ओवरलोड सवारिया ढो रहे वाहन और बसों पर कार्रवाई की है. जिनमें से पांच बसों सहित 10 छोटे बड़े वाहनों को बंद कराकर थाने में खड़ा करा दिया है. वहीं 50 से अधिक वाहनों से 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है और जिन पर परिवहन विभाग का बकाया टैक्स था. उनसे एक लाख 50 हजार रुपए का टैक्स वसूल किया है. आरटीओ अर्चना परिहार के अनुसार जल्द ही बस संचालकों की बैठक करके दिशा निर्देश दिए जाएंगे और ओवरलोड सवारियां ले जा रही दो बसों के परमिट निरस्त कर बस मालिक को परिवहन विभाग की तरफ से ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. मुरैना आरटीओ के मुताबिक अब भविष्य में दोनों बस मालिकों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

51 मौत: तीन किमी लंबी सुरंग में जिंदगी तलाश रही सेना की टीम

74 वाहनों पर की कार्रवाई

आरटीओ अर्चना परिहार, आरटीआई सचदेव सिंह सिकरवार और यातयात पुलिस को साथ में लेकर गुरुवार को ओवरलोड सवारियां ले जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की. सबसे पहले आरटीओ सरायछौला थाने पर पहुंची. जहां उन्होंने नेशनल हाइवे से ओवरलोड सवारियां ले जाते हुए बस सहित अन्य वाहनों को चेक किया. चैकिंग के दौरान उन्होंने ऐसी 2 बसों को पकड़ा जो ओवरलोड सवारियां ले जा रही थी. इनके अलावा एक मैजिक वाहन और एक ऑटो सहित छोटे बड़े मिलाकर 5 वाहनों को भी पकड़ा है. जिनको सरायछौला थाने में खड़ा करवा दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

इसके बाद परिवहन विभाग की टीम सिकरौदा नहर किनारे देवगढ़ थाने क्षेत्र में पहुंची. जहां उन्होंने एक बस को जब्त कर देवगढ़ थाने में रखवाया है. उसके बाद आरटीओ ने बगचीनी थाना क्षेत्र में चैकिंग की, उसके बाद जौरा रोड सहित बांसी की पुलिया पर चैकिंग की. चैकिंग के दौरान ऐसे कई वाहन ओर बस मिली जो क्षमता से अधिक सवारियाँ ले जा रही थी।परिवहन विभाग ने 70 से अधिक वाहनों से 99 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है।एक बस को बंद करके मुरैना यातायात थाने में और एक बस को दिमनी थाने में रखवाया है. जो 10 वाहन थाने में खड़े हुए हो परिवहन विभाग उनसे लगभग 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा.

मुरैना में परिवहन विभाग ने एक्सरसाइज शुरु कर दी है

कारील बाबा नहर के रास्ते को किया बंद

परिवहन विभाग ने बुधवार को जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे-3 पर करील बाबा मजार के पास गुजरी नहर किनरों के उन रास्तों को बंद कर दिया था. जहां से बसें और अन्य सवारी वाहन गुजर रहे थे. बुधवार को आरटीओ विभाग और पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे रोड से करील बाबा नहर किनारे होकर जा रहे वाहनों को रोकने के लिए नहर की रोड को बेरिगेट्स लगा कर बंद कर दिया है.

Department of Transportation has started exercise in Morena.
ओवरलोड दो बस ब्लैक लिस्टेड

बस मालिकों की होगी जल्द बैठक

परिवहन विभाग जल्द ही बस यूनियन और संचालकों की एक बैठक करने वाला है. जिसमें सभी बस संचालक और अन्य वाहन मालिकों को दिशा निर्देश दिये जाएंगे. कोई भी ओवरलोड सवारियां लेकर न चले. अगर ऐसा करते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

पकड़े वाहनों से वसूला जाएगा जुर्माना

मुरैना परिवहन विभाग द्वारा बंद की गई पांच बसें और मैजिक, ऑटो सहित पांच वाहन शामिल है. जिनको थाने में खड़ा करवा दिया है. आरटीओ अर्चना परिहार के अनुसार जो वाहन बंद किए गए हैं. उनसे जुर्माना और बकाया टैक्स वसूला जाएगा, जो लगभग ढाई लाख रुपए के करीब है. इनके कागजात चेक करके इनसे जल्द ही वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.