मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों से एक लाख रूपये की राशि और अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम बरामद किए गए है. पुलिस के अनुसार मुरैना के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया था कि उसके एटीएम को बदलकर तीन लाख रूपये की ठगी की गई है. पुलिस ने शिकायत पर जब जांच शुरू की गई तो इस पूरे मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
पुलिस की माने तो अभी कुछ और आरोपी है, जो फरार चल रहे हैं, इन सभी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम बदल लेते थे, और इस तरह की ठगी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी कई और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना जताई गई है.