मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वालेवीआईपी रोड स्थित रामबाग कॉलोनी क्षेत्र में शराब की नई दुकान खोलने से रहवासियों 2 दिन से विरोध कर रहे हैं. बता दें कि रामबाग कॉलोनी में शराब की दुकान खोलने को लेकर रहवासियों ने शुक्रवार की रात हंगामा कर दिया और शराब ठेकेदार को वहां से भगा दिया. एक बार फिर शराब ठेकेदारों ने दुकान खोलने का प्रयास किया, जिसके बाद नाराज रहवासियों ने एकत्रित होकर एसपी ऑफिस और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर दुकान नहीं खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि ''प्रशासन और पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं की गई तो हम मरने और मारने के लिए भी तैयार हैं.''
ठेकेदार पक्ष और रहवासियों में हुआ विवादः मिली जानकारी के अनुसार, शहर की वनखंडी रोड पर खुली लाइसेंसी शराब की दुकान को आबकारी विभाग दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा है. इस दुकान के लिए वीआइपी रोड रामबाग कॉलोनी को चिन्हित किया गया है. ठेकेदार ने शराब दुकान खोलने के लिए अमर सिंह परमार के मकान के कुछ हिस्से को किराए पर ले लिया है. यहां 1 अप्रैल से शराब दुकान खुलनी थी, लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार व शनिवार की रात में ठेकेदार पक्ष और रहवासियों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों ओर से बंदूकें दिखने लगीं. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन पहुंच गए और विवाद शांत करवाया. इसके बाद दोपहर में बस्ती के दर्जनों महिला-पुरुष इकट्ठा होकर पहले एसपी ऑफिस और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, एएसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया और एसडीएम एलके पाण्डेय को ज्ञापन देकर शराब दुकान को अन्य स्थान पर खोलने की मांग की. साथ ही कहा कि मनमानी करते हुए शराब की दुकान खोली तो विवाद-झगड़े होंगे.
शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्व होंगे इकट्ठेः वहीं, कॉलोनी की स्थानीय निवासी डॉ. मनोरमा शर्मा ने कहा कि ''मैं इंदौर में रहकर डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हूं, अभी मैं देर रात आती हूं और जाती हूं. लेकिन यहां शराब की दुकान खुलने से मैं और यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी. शराब की दुकान खुलने से यहां असामाजिक तत्व इकट्ठे होंगे. शराब पीकर यहीं आपस में गाली-गलौच और झगड़ा करेंगे. अभी VIP रोड पर बिना डर के महिलाएं अकेली घूम सकती हैं, लेकिन शराब की दुकान खुलने के बाद वो बाहर नहीं घूम सकती. इसलिए पुलिस और प्रशासन से निवेदन है कि यहां शराब की दुकान न खोली जाए.'' ज्ञापन लेने के बाद कॉलोनीवासियों को एसपी और एसडीएम ने आश्वासन दिया है.