मुरैना। जिले में 2 दिन पहले लेपा गांव में हुए जघन्य हत्याकांड के फरार आरोपियों पर आईजी चंबल रेंज ने रविवार को 30-30 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इस महिला पर आरोप है कि उसने फायरिंग करने वालों को कारतूस दिए थे. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.
मुरैना हत्याकांड आरोपियों पर इनाम घोषित: जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले 5 मई को सिहोनियां थाना क्षेत्र के लेपा गांव में पुरानी दुश्मनी के चलते नामजद आरोपियों ने लाइसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए 6 लोगों की हत्या कर दी थी. मृतकों में 3 महिला और 3 पुरुष बताए गए हैं. इसके अलावा 2 लोग अभी ग्वालियर जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. पुलिस ने इस घटना के बाद 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. फरार 7 आरोपियों पर आईजी चम्बल रेंज सुशांत सक्सेना ने 30-30 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है. सिहोनियां थाना पुलिस ने रविवार को एक पुष्पा नामक महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला वीडियो में फायरिंग करने वाले युवकों को कारतूस देती हुई नजर आ रही है. वीडियो के आधार पर ही इस महिला की गिरफ्तारी होना बताया गया है. पुलिस इस घटना के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
घटना में एक महिला भी गिरफ्तार: बता दें कि सिहोनिया थाने में 5 मई को दर्ज हुई एफआईआर में महिला पुष्पादेवी का नाम शामिल नहीं था. विवेचना के दौरान हत्याकांड के वायरल हुए लाइव वीडियो की जांच में पुष्पा देवी हाथ में बंदूक थामकर आरोपियों की मदद करती दिखाई दे रही थी. जिसे लेकर पुलिस ने एफआईआर में आरोपियों की लिस्ट में पुष्पा देवी के नाम का इजाफा किया है. जिसके बाद अब आरोपियों की संख्या 10 हो गई है. जिनमें से अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.