मुरैना। अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में गठित एसआईटी टीम गुरूवार सुबह मुरैना पहुंची. टीम ने ग्राम मानपुर में पहुंचकर दो परिवारों से बातचीत की. टीम ने शराब पीने से हुई परिवार के सदस्यों को बारे में भी जाना. टीम ने परिवार के लोगों से गांव में अवैध शराब धंधा करने वालों के बारे में जानने की कोशिश की.
सरकारी शराब दुकान और थानों की जानकारी
टीम ने इलाके में शराब की सरकारी दुकानों पर मिलने वाली शराब के भाव के बारे में भी जानकारी ली. सारी जानकारी लेने के बाद टीम बागचीनी थाना पहुंची, जहां मृतकों के परिवारों से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ पिछले 1 साल में अवैध शराब के मामलों के बारे में जानकारी ली.
सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
मीडिया से चर्चा करते हुए टीम के अध्यक्ष राजेश राजौरा ने कहा कि हमने कई बिंदुओं पर पीड़ित परिवार से चर्चा की है, इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के साथ भी बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी.
तीनों अधिकारियों ने बागचीनी थाना पुलिस ने अवैध शराब से जुड़ी एक साल में की गई कार्रवाईयों की जानकारी जुटाते हुए आगे की जांच के लिए रणनीती बनाई.
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के रोल की होगी जांच
क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किन लोगों द्वारा और किन के संरक्षण में किया जाता है, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की इस अवैध कारोबार में क्या भूमिका है. इसे लेकर भी जांच टीम तत्थों को खंगालने का काम कर रही हा.