मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के रुअर गांव में बृजमोहन और सोनू तोमर के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. साथ ही जमीन को लेकर विवाद भी है. मंगलवार रात बृजमोहन और सोनू तोमर में जमीनी विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई. देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पक्ष के बृजमोहन और सीताराम को गोली लगी है, जो चचेरे भाई हैं. वहीं दूसरे पक्ष के सोनू और लला तोमर को गोली लगी है. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
दो घायल आदतन अपराधी : बताया जा रहा है कि सोनू और लाला तोमर आदतन अपराधी हैं, जिन पर 2 दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हैं. वहीं घायल सीताराम का कहना है कि ये आपराधिक किस्म के लोग हैं, जो आए दिन गांव में मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. हमारी जमीन में इन्होंने हल चला दिया था. इसी बात को लेकर इनसे कहा तो पिस्टल से गोली मार दी. जिसमें मैं और मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद सभी घायलों को अम्बाह से जिला अस्पताल भेजा गया.
गांव में तनाव का माहौल : अम्बाह में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. वहीं इस मामले में अम्बाह थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना है कि रुअर गांव में दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. लेनदेन को लेकर भी विवाद बताया जा रहा है. दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. इसमें चार लोग घायल हैं, जिन्हे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है. सोनू तोमर वाली पार्टी आदतन अपराधी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर: बेटे ने अपनी मां को मारा चाकू : इंदौर में बेटे ने मां पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला को गंभीर अवस्था मे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेटा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. दशहरा मैदान के पास में रहने वाली 50 वर्ष शांतिबाई पर उसी के बेटे रमेश ने चाकू से हमला किया है. बेटा नशा करने के लिए पैसों की मांग कर रहा था. मां के मना करने पर उसने जानलेवा हमला किया. इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.