ETV Bharat / state

बिजली बिल नहीं भरा तो उतर जाएगी की कंधे पर टंगी बंदूक, जानिए पूरा मामला - बिजली बिल

मुरैना जिले में बिजली विभाग ने वकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए एक नया तरीका निकाला है. जिसके तहत जो लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनके हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएगे.

वकाया बिल वसूली का नया तरीका
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 12:06 AM IST

मुरैना। अगर बिजली का बिल नहीं भरा तो आपके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. जी हां कुछ ऐसा ही करने जा रहा है मुरैना जिले का बिजली विभाग. अब तक आपने सुना होगा कि बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी कभी उपभोक्ताओं के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचते थे तो कभी उनको फूल मलाएं पहनाते थे.

वकाया बिल वसूली का नया तरीका

लेकिन मुरैना जिले के बिजली विभाग ने बिलों की वकाया वसूली के लिए एक नया तरीका निकाला है. अगर कोई उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भरता है तो प्रशासन द्वारा उसके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. पूरे मुरैना जिले में तकरीबन 6.34 करोड का बिजली बिल बकाया है. जिसकी वसूली के लिए आदेश ऊपर से आए हैं. जिसके चलते बिजली विभाग ने यह तरीका बकाया बिलों की वसूली के लिए यह तरीका निकाला है.

पूरे मध्य प्रदेश में चंबल से ज्यादा बंदूक के शौकीन पूरे प्रदेश में कही नहीं पाए जाते. बागी बीहड़ों के लिए मशूहर चंबल अंचल में हथियार रखना सबसे बड़ी शान मानी जाती है. यही वजह है कि बिजली विभाग ने चंबल के लोगों के हथियार प्रेम को बिजली बिल वसूली का नया हथियार बनाया है.

बिजली वितरण कंपनी के प्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने इस तरीके पर काम शुरु कर दिया है. तो जिले के पुलिस विभाग ने भी बिजली विभाग की इस पहल को सख्ती से लागू करवाने की बात कही है. जिसके चलते 112 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर ली गई है.

बिजली विभाग की यह पहल इसलिए भी कारगर सिद्ध हो सकती है कि क्योंकि पूरे मुरैना जिले में करीब 28 हजार से भी ज्यादा हथियारों के लाइसेंस है. जिसकी पूरी जानकारी बिजली विभाग ने जिला प्रशासन को सौंप दी है. यानि अब मुरैना जिले के लोगों को अपनी बदूंक बचानी है तो बिजली बिल जमा करना ही पड़ेगा. नहीं तो कंधे पर टंगी आपकी शान बंदूक को बिजली विभाग खंभे पर लगे तारों की तरह उतार देगा.

मुरैना। अगर बिजली का बिल नहीं भरा तो आपके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. जी हां कुछ ऐसा ही करने जा रहा है मुरैना जिले का बिजली विभाग. अब तक आपने सुना होगा कि बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी कभी उपभोक्ताओं के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचते थे तो कभी उनको फूल मलाएं पहनाते थे.

वकाया बिल वसूली का नया तरीका

लेकिन मुरैना जिले के बिजली विभाग ने बिलों की वकाया वसूली के लिए एक नया तरीका निकाला है. अगर कोई उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भरता है तो प्रशासन द्वारा उसके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. पूरे मुरैना जिले में तकरीबन 6.34 करोड का बिजली बिल बकाया है. जिसकी वसूली के लिए आदेश ऊपर से आए हैं. जिसके चलते बिजली विभाग ने यह तरीका बकाया बिलों की वसूली के लिए यह तरीका निकाला है.

पूरे मध्य प्रदेश में चंबल से ज्यादा बंदूक के शौकीन पूरे प्रदेश में कही नहीं पाए जाते. बागी बीहड़ों के लिए मशूहर चंबल अंचल में हथियार रखना सबसे बड़ी शान मानी जाती है. यही वजह है कि बिजली विभाग ने चंबल के लोगों के हथियार प्रेम को बिजली बिल वसूली का नया हथियार बनाया है.

बिजली वितरण कंपनी के प्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने इस तरीके पर काम शुरु कर दिया है. तो जिले के पुलिस विभाग ने भी बिजली विभाग की इस पहल को सख्ती से लागू करवाने की बात कही है. जिसके चलते 112 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर ली गई है.

बिजली विभाग की यह पहल इसलिए भी कारगर सिद्ध हो सकती है कि क्योंकि पूरे मुरैना जिले में करीब 28 हजार से भी ज्यादा हथियारों के लाइसेंस है. जिसकी पूरी जानकारी बिजली विभाग ने जिला प्रशासन को सौंप दी है. यानि अब मुरैना जिले के लोगों को अपनी बदूंक बचानी है तो बिजली बिल जमा करना ही पड़ेगा. नहीं तो कंधे पर टंगी आपकी शान बंदूक को बिजली विभाग खंभे पर लगे तारों की तरह उतार देगा.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में बिजली बिल वसूली के लिए चंबल के लोगों के हथियार प्रेम को बिजली वितरण कंपनी ने हथियार बनाया है।
दरअसल विद्युत वितरण कंपनी का जिले में उपभोक्ताओं पर 6.34 करोड का बिजली बिल बकाया है। जिसकी वसूली के लिए ऊपर से आए आदेशों के बाद अब मुरैना में बिजली अधिकारियों ने नया तरीका निकाला है। बिजली वितरण कंपनी ने जिले के पुलिस की मदद से 26 थानों से शस्त्र लाइसेंस धारियों की सूची मांगी थी।इसके बाद जिले के 9 थाना क्षेत्रों के तहत रहने वाले 112 बकायेदारों के हथियारों के लाइसेंस, नंबर, पते सहित बकाया राशि का उल्लेख करते हुए सूची जिला प्रशासन को भेज दी है। प्रशासन अब इनको नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेगा।





Body:वीओ1 - मुरैना विद्युत वितरण कंपनी का जिले में उपभोक्ताओं पर 6.34 करोड़ रुपए बकाया है ये राशि लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि बकाया राशि वसूलने के लिए कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने प्रशासन से बात कर 112 बकायदारों के हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर ली है और अब जिला प्रशासन 112 लाइसेंस निरस्त करेगा। उसके साथ साथ बिजली कंपनी ने डेढ़ से दो हजार से अधिक लोगों की सूची ओर तैयार कर हर हफ्ते सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। 2 हजार से अधिक बकायदारों के लाइसेंस आगे निरस्त कराए जाएंगे। जिला प्रशासन से बातचीत में तय हुआ है कि एसडीएम स्तर पर नोटिस भेजकर शस्त्र लाइसेंस धारियों के बिल जमा करवाने के लिए कहा जाएगा इसके बाद बिजली कंपनी ने प्रशासन व पुलिस से जिले के 28 हजार शस्त्र लाइसेंस धारियों की सूची मांगी थी। जिसमें बिजली कंपनी पहली किस्त में 112 बंदूकधारियों के लाइसेंस निरस्त कराए जा रहे हैं। साथ ही आगे 2 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी जिससे आगे ये भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जायें या बकायेदार उपभोक्ता बिजली घर आ कर अपने बिलों का बकाया राशि जमा करें।

बाइट1 - शिशिर गुप्ता - महाप्रबंधक बिजली वितरण कंपनी मुरैना।
बाइट2 - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना।




Conclusion:वीओ2 - बिजली वितरण कंपनी ने जिन बकायेदारों की सूची तैयार की है उनमें नूराबाद थाना क्षेत्र, बानमौर थाना, माता बसैया थाना,बागचीनी थाना, सुमावली थाना, कोतवाली थाना, सरायछौला, थाना नगरा और पोरसा थाना क्षेत्र के लोग हैं।


बिजली वितरण केंद्र ---------- उपभोक्ताओं की संख्या
1- नूराबाद, ------------ 12
2 - बानमौर, ------------- 09
3 - जिगनीं, --------------- 18
4 - बागचीनी, --------------- 08
5 - सुमावली, ---------------- 25
6 - दत्तपुरा, ------------------ 02
7 - हेतमपुर, ---–-------------- 26
8 - रजौधा, ------------------ 05
9 - पोरसा, --------------- 07

नोट - इस खबर से संबधित हथियारों के विजुअल warp से भेज रहा हूँ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.