मुरैना। अगर बिजली का बिल नहीं भरा तो आपके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. जी हां कुछ ऐसा ही करने जा रहा है मुरैना जिले का बिजली विभाग. अब तक आपने सुना होगा कि बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी कभी उपभोक्ताओं के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचते थे तो कभी उनको फूल मलाएं पहनाते थे.
लेकिन मुरैना जिले के बिजली विभाग ने बिलों की वकाया वसूली के लिए एक नया तरीका निकाला है. अगर कोई उपभोक्ता बिजली बिल नहीं भरता है तो प्रशासन द्वारा उसके हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. पूरे मुरैना जिले में तकरीबन 6.34 करोड का बिजली बिल बकाया है. जिसकी वसूली के लिए आदेश ऊपर से आए हैं. जिसके चलते बिजली विभाग ने यह तरीका बकाया बिलों की वसूली के लिए यह तरीका निकाला है.
पूरे मध्य प्रदेश में चंबल से ज्यादा बंदूक के शौकीन पूरे प्रदेश में कही नहीं पाए जाते. बागी बीहड़ों के लिए मशूहर चंबल अंचल में हथियार रखना सबसे बड़ी शान मानी जाती है. यही वजह है कि बिजली विभाग ने चंबल के लोगों के हथियार प्रेम को बिजली बिल वसूली का नया हथियार बनाया है.
बिजली वितरण कंपनी के प्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग ने इस तरीके पर काम शुरु कर दिया है. तो जिले के पुलिस विभाग ने भी बिजली विभाग की इस पहल को सख्ती से लागू करवाने की बात कही है. जिसके चलते 112 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर ली गई है.
बिजली विभाग की यह पहल इसलिए भी कारगर सिद्ध हो सकती है कि क्योंकि पूरे मुरैना जिले में करीब 28 हजार से भी ज्यादा हथियारों के लाइसेंस है. जिसकी पूरी जानकारी बिजली विभाग ने जिला प्रशासन को सौंप दी है. यानि अब मुरैना जिले के लोगों को अपनी बदूंक बचानी है तो बिजली बिल जमा करना ही पड़ेगा. नहीं तो कंधे पर टंगी आपकी शान बंदूक को बिजली विभाग खंभे पर लगे तारों की तरह उतार देगा.