मुरैना। बदमाशों की वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. व्यापारी ने किसी तरह से थाने पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. पुलिस ने रविवार सुबह दबिश देकर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बैठक कर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन दिया और सुरक्षा की मांग की है.
जानिए पूरी घटना: मुरैना शहर स्थित रुई की मंडी में व्यापारी रमेशचंद बंशल बिरला अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित करुआ गांव के पास हाईवे किनारे एमएल ऑइल लिमिटेड (चावल प्लांट) है. बीती रात रमेशचंद बंसल अपनी कार में सवार होकर घर के लिए आ रहे थे. प्लांट से निकलते ही, जैसे ही उनकी कार हाईवे पर चढ़ी, बाइक सवार 5 बदमाशों ने उनको रोक लिया. ड्राइवर ने कार खड़ी कर उनसे रोकने का कारण पूछा तो बदमाश गाली-गलौच करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने डंडों से हमला कर दिया.
कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग: मामले की गंभीरता को देखते गए ड्राइवर ने कार को रोड पर दौड़ा दिया. बदमाशों ने पीछे से कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे व्यापारी की जान संकट में पड़ गई. फायरिंग की यह घटना हाईवे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. व्यापारी सीधे नूराबाद थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 नामजद और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी.
घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश: पुलिस के अनुसार, बदमाशों के नाम भानू गुर्जर, बलवीर गुर्जर और प्रीतम गुर्जर सहित दो अज्ञात है. घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. व्यापारियों ने अग्रवाल महासभा के मुख्य संरक्षक रमेशचंद्र गर्ग की अध्यक्षता में जीवाजी गंज में बैठक आयोजित की. उसके बाद व्यापारी एसपी आशुतोष बागरी से मिले और सुरक्षा की मांग रखी. एसपी ने पुलिस चौकी स्थापित करने और सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. वहीं व्यापारी रमेशचंद गर्ग का कहना है कि ''मुरैना में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और दूसरी तरफ सरकार चंबल में बाहर से व्यापारियों को बुलाकर उद्योग खोलने की बात कर रही हैं, लेकिन मुरैना में व्यपारी सुरक्षित नहीं हैं.''
READ MORE: |
पिता की बीमारी के बहाने व्यापारी से पैसे ऐंठते रहे: बदमाश भानू गुर्जर पिता की बीमारी के बहाने व्यापारी से 2 साल में दो बार 50-50 हजार रुपये ले चुका था. इस बार भी उसने पैसों की डिमांड की, तो व्यापारी ने देने से मना कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर बदमाशों ने टेरर दिखाने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी अभी फरार है. थाना प्रभारी नूराबाद भूमिका दुबे का कहना है कि, "बीती रात नामजद आरोपियों ने तेल व्यापारी की कार पर फायरिंग कर दी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश पिता की बीमारी के बहाने व्यापारी से पैसे ऐंठते रहते थे. इस बार देने से मना कर दिया तो, बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा."