मुरैना। मुरैना शहर में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. आरोपियों की मदद करने वाले दो पुलिस आरक्षकों के नाम सामने आए हैं. दोनों क्राइम ब्रांच में पहले पदस्थ हैं. बताते हैं कि दोनों पुलिस आरक्षकों ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. साथ ही पुलिस आरक्षकों की संलिप्तता की जांच कर रही है.
ये है मामला : 6 दिन पहले 17 जून की रात आरोपी भोला गुर्जर और भूरा गुर्जर एक नाबालिग का अपहरण कर ले गए थे. जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, नाबालिग घर पर अकेली थी. सुबह परिजन वापस घर पहुंचे तो यहां पर किशोरी को लापता देखकर उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. दोनों आरोपी किशोरी को लेकर उसके घर जा रहे थे, तभी रास्ते मे उनको कुलदीप गुर्जर और एक अन्य मिल गया. ये दोनों आरोपियों के रिश्तेदार होने के साथ ही पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम में आरक्षक हैं.
आरक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: आरोपी नाबालिग को रास्ते में इन दोनों आरक्षकों के हवाले कर वापस लौट गए. यहां से दोनों आरक्षक उसे महिला थाने लेकर पहुंचे. आरक्षकों ने नाबालिग को महिला थाने से कुछ दूर छोड़ दिया. जाते-जाते आरक्षक मुंह खोलने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे गए. नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि "पीड़िता के बयानों में दो पुलिस आरक्षकों के नाम सामने आए हैं. इस मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद दोनों आरक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी."