ETV Bharat / state

कोचिंग गई तीन सगी बहनें हुई लापता, पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए SP से लगाई गुहार

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:42 PM IST

मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में तीन सगी बहनें अचानक लापता हो गईं. तीनों छात्राएं कोचिंग पढ़ने गई थीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. पिता ने गांव के कुछ युवकों पर अपहरण की आशंका जताते हुए SP से मदद की गुहार लगाई है.

3 sisters missing in morena
मुरैना में 3 बहनें हुईं लापता
मुरैना में 3 बहनें हुईं लापता

मुरैना। शनिवार की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए गई तीन छात्राएं सदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई हैं. पिता ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए एसपी से गुहार लगाई है. मामला सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिनौटा गांव का है. पुलिस ने फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, लापता हुई तीनों छात्राएं आपस में सगी बहने हैं. पिता ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है.

तीन सगी बहनें लापता: जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिनौटा गांव निवासी पूरन सिंह पेशे से सरकारी टीचर हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि, ''उनकी तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी कक्षा 12वीं में पढ़ती है, दूसरे नंबर की कक्षा 9वीं और सबसे छोटी बेटी कक्षा 2 की छात्रा है. शनिवार की सुबह उसकी तीनों बेटियां कोचिंग पढ़ने के लिए गई थीं. दोपहर तक वापिस नहीं लौटी तो उसने कोचिंग संचालक से बातचीत की. कोचिंग संचालक ने बताया कि, उनकी बेटियां आज पढ़ने के लिए आई ही नहीं हैं.''

गांव के युवकों पर अपहरण का आरोप: इसके बाद फरियादी ने अपने स्तर से बेटियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. फरियादी ने गांव के ही लालू रावत और दीपक रावत पर शंका जाहिर करते हुए अपहरण का आरोप लगाया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लापता हुई बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने संदेही युवकों से भी पूछताछ की है.

Also Read: अपहरण से जुड़ी अन्य खबरें

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई: छात्राओं के पिता का आरोप है कि ''मैंने सबलगढ़ थाने में शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. पहले भी कुछ लोग कट्टा लगाकर मेरी बच्चियों को धमकी दे चुके हैं, वही लोग मेरी बेटियों को ले गए हैं.'' इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना है कि ''फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्होंने कुछ लोगों पर आशंका जताई थी उसी के आधार पर जांच की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं उनके आधार पर बसों की चेकिंग कर रहे हैं कि किस बस से छात्राओं का जाना हुआ है.''

मुरैना में 3 बहनें हुईं लापता

मुरैना। शनिवार की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए गई तीन छात्राएं सदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई हैं. पिता ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए एसपी से गुहार लगाई है. मामला सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिनौटा गांव का है. पुलिस ने फरियादी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, लापता हुई तीनों छात्राएं आपस में सगी बहने हैं. पिता ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है.

तीन सगी बहनें लापता: जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चिनौटा गांव निवासी पूरन सिंह पेशे से सरकारी टीचर हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि, ''उनकी तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी कक्षा 12वीं में पढ़ती है, दूसरे नंबर की कक्षा 9वीं और सबसे छोटी बेटी कक्षा 2 की छात्रा है. शनिवार की सुबह उसकी तीनों बेटियां कोचिंग पढ़ने के लिए गई थीं. दोपहर तक वापिस नहीं लौटी तो उसने कोचिंग संचालक से बातचीत की. कोचिंग संचालक ने बताया कि, उनकी बेटियां आज पढ़ने के लिए आई ही नहीं हैं.''

गांव के युवकों पर अपहरण का आरोप: इसके बाद फरियादी ने अपने स्तर से बेटियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. फरियादी ने गांव के ही लालू रावत और दीपक रावत पर शंका जाहिर करते हुए अपहरण का आरोप लगाया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लापता हुई बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने संदेही युवकों से भी पूछताछ की है.

Also Read: अपहरण से जुड़ी अन्य खबरें

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई: छात्राओं के पिता का आरोप है कि ''मैंने सबलगढ़ थाने में शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. पहले भी कुछ लोग कट्टा लगाकर मेरी बच्चियों को धमकी दे चुके हैं, वही लोग मेरी बेटियों को ले गए हैं.'' इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना है कि ''फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्होंने कुछ लोगों पर आशंका जताई थी उसी के आधार पर जांच की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं उनके आधार पर बसों की चेकिंग कर रहे हैं कि किस बस से छात्राओं का जाना हुआ है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.