ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए ये खास निर्देश - कलेक्टर प्रियंका दास,

जिला अस्पताल के पिछले भाग में 300 बिस्तर की नई विंग का निर्माण कार्य हो रहा है. उसी भवन के निर्माण को देखने कलेक्टर प्रियंका दास पहुंची थीं. इस दौरान कलेक्टर ने नए भवन में संचालित होने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर निर्माण एजेंसी से चर्चा की और इनके बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया.

जिला अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग का कलेक्टर ने लिया जायजा
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:24 PM IST

मुरैना। जिला अस्पताल के पिछले भाग में बन रहे नये भवन का कलेक्टर प्रियंका दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि, नये भवन का निर्माण जरुरत के हिसाब से करा लिया जाये जिससे की बाद में तोड़ाफोड़ी की नौबत ना आये. साथ ही कहा कि भवन काफी मुश्किल से बनता है इसलिये इसका निर्माण बेहतरीन होना चाहिये.

जिला अस्पताल की बिल्डिंग को लेकर कलेक्टर ने दिये खास निर्देश

जिला अस्पताल के पिछले भाग में 300 बिस्तर की नई विंग का निर्माण कार्य हो रहा है. उसी भवन के निर्माण को देखने कलेक्टर प्रियंका दास पहुंची थीं. इस दौरान कलेक्टर ने नए भवन में संचालित होने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर निर्माण एजेंसी से चर्चा की और इनके बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया. कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के साथ ही जरूरी परिवर्तन या संशोधन करते चलें बाद में व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी.

निर्माण एजेंसी के सहायक यंत्री कौशलेंद्र चतुर्वेदी ने कलेक्टर को बताया 300 बिस्तर के हॉस्पिटल का निर्माण 2 जुलाई 2018 से शुरू किया गया है. इसे 2 जुलाई 2020 तक पूरा किया जाना है. अस्पताल 2 लाख वर्ग फीट में बनकर तैयार होगा. यह भवन 45.59 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. अस्पताल में बेसमेंट में पार्किंग, मेडिकल गैस रूम, बायोमेडिकल गैस, मैनेजमेंट, स्टोर, ऑफिस एवं इलेक्ट्रॉनिक रूम, भूतल पर सिटी स्कैन, एमआरआई कॉनसोल, रेडियोलॉजिस्ट एक्सरे, ओपीडी लेबर रूम, फ्री लेबर रूम, लेबर ओटी, प्री एवं पोस्ट ऑपरेट वार्ड, ड्रगिस्ट रूम रहेगा.

हॉस्पिटल के प्रथम तल पर मैटरनिटी वार्ड, फीडिंग रूम, स्टेप डाउन, आउट बोर्न, इन बोर्न, एचडीयू, कंगारु केयर, ओटी कॉम्प्लेक्स रहेगा. द्वितीय तल पर मैटरनिटी वार्ड, ओबीजी, आईसीयू, एसडीयू, प्राइवेट रूम, पैंट्रीरूम रहेगा. तीसरे तल पर मैटरनिटी वार्ड, डीईआईंसी वेटिंग, अर्लीइंटर वैन्सन, एडमिन ब्लॉक, डेंटल विजन, लैम्पाइरमेंट, ब्लड बैंक, स्किल लैब रहेगा. कॉमन सुविधाएं मेडिकल गैस पाइपलाइन, एयर कंडीशनिंग एण्ड हीट वेंटीलेशन, एसटीपी टैंक, फायर फाइटिंग आदि रहेंगे. इस दौरान सीएमएचओ विनोद गुप्ता, सीएस अशोक गुप्ता, हाउसिंग बोर्ड के एई कौशलेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे.

मुरैना। जिला अस्पताल के पिछले भाग में बन रहे नये भवन का कलेक्टर प्रियंका दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि, नये भवन का निर्माण जरुरत के हिसाब से करा लिया जाये जिससे की बाद में तोड़ाफोड़ी की नौबत ना आये. साथ ही कहा कि भवन काफी मुश्किल से बनता है इसलिये इसका निर्माण बेहतरीन होना चाहिये.

जिला अस्पताल की बिल्डिंग को लेकर कलेक्टर ने दिये खास निर्देश

जिला अस्पताल के पिछले भाग में 300 बिस्तर की नई विंग का निर्माण कार्य हो रहा है. उसी भवन के निर्माण को देखने कलेक्टर प्रियंका दास पहुंची थीं. इस दौरान कलेक्टर ने नए भवन में संचालित होने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर निर्माण एजेंसी से चर्चा की और इनके बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया. कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के साथ ही जरूरी परिवर्तन या संशोधन करते चलें बाद में व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी.

निर्माण एजेंसी के सहायक यंत्री कौशलेंद्र चतुर्वेदी ने कलेक्टर को बताया 300 बिस्तर के हॉस्पिटल का निर्माण 2 जुलाई 2018 से शुरू किया गया है. इसे 2 जुलाई 2020 तक पूरा किया जाना है. अस्पताल 2 लाख वर्ग फीट में बनकर तैयार होगा. यह भवन 45.59 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. अस्पताल में बेसमेंट में पार्किंग, मेडिकल गैस रूम, बायोमेडिकल गैस, मैनेजमेंट, स्टोर, ऑफिस एवं इलेक्ट्रॉनिक रूम, भूतल पर सिटी स्कैन, एमआरआई कॉनसोल, रेडियोलॉजिस्ट एक्सरे, ओपीडी लेबर रूम, फ्री लेबर रूम, लेबर ओटी, प्री एवं पोस्ट ऑपरेट वार्ड, ड्रगिस्ट रूम रहेगा.

हॉस्पिटल के प्रथम तल पर मैटरनिटी वार्ड, फीडिंग रूम, स्टेप डाउन, आउट बोर्न, इन बोर्न, एचडीयू, कंगारु केयर, ओटी कॉम्प्लेक्स रहेगा. द्वितीय तल पर मैटरनिटी वार्ड, ओबीजी, आईसीयू, एसडीयू, प्राइवेट रूम, पैंट्रीरूम रहेगा. तीसरे तल पर मैटरनिटी वार्ड, डीईआईंसी वेटिंग, अर्लीइंटर वैन्सन, एडमिन ब्लॉक, डेंटल विजन, लैम्पाइरमेंट, ब्लड बैंक, स्किल लैब रहेगा. कॉमन सुविधाएं मेडिकल गैस पाइपलाइन, एयर कंडीशनिंग एण्ड हीट वेंटीलेशन, एसटीपी टैंक, फायर फाइटिंग आदि रहेंगे. इस दौरान सीएमएचओ विनोद गुप्ता, सीएस अशोक गुप्ता, हाउसिंग बोर्ड के एई कौशलेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे.

Intro:एंकर - मुरैना जिला अस्पताल का नया भवन बन रहा है इसलिए अभी इसमें जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्य करा लिया जाए। जिससे बाद में भवन में तोड़ाफोडी ना हो सके। क्योंकि एक बार भवन काफी मुश्किल से बनता है यह बात कलेक्टर प्रियंका दास ने जिला अस्पताल के पीछे बन रहे नए भवन का निरीक्षण करते हुए कही।इस दौरान सीएमएचओ डॉ विनोद गुप्ता, सीएस डॉ अशोक गुप्ता, हाउसिंग बोर्ड के एई कौशलेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।



Body:वीओ - जिला अस्पताल के पिछले भाग में 300 बिस्तर की नई विंग के निर्माण कार्य को देखने कलेक्टर प्रियंका दास पहुंची। कलेक्टर ने नए भवन में संचालित होने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर निर्माण एजेंसी से चर्चा की और इनके बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के साथ ही जरूरी परिवर्तन या संशोधन करते चलें बाद में व्यवहारिक दिक्कत आएंगी। निर्माण एजेंसी के सहायक यंत्री कौशलेंद्र चतुर्वेदी ने कलेक्टर को बताया 300 बिस्तर के हॉस्पिटल का निर्माण 2 जुलाई 2018 से शुरू किया गया है। इसे 2 जुलाई 2020 तक पूर्ण किया जाना है। अस्पताल 2 लाख वर्ग फीट में बनकर तैयार होगा यह भवन 45.59 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।अस्पताल में बेसमेंट में पार्किंग, मेडिकल गैस रूम,बायोमेडिकल गैस, मैनेजमेंट,स्टोर, ऑफिस एवं इलेक्ट्रॉनिक रूम, भूतल पर सिटी स्कैन, एमआरआई कॉनसोल, रेडियोलॉजिस्ट एक्सरे,ओपीडी लेबर रूम, फ्री लेबर रूम,लेबर ओटी, प्री एवं पोस्ट ऑपरेट वार्ड,ड्रगिस्ट रूम रहेगा।प्रथम तल पर मेटरनिटी वार्ड,फीडिंग रूम,स्टेप डाउन, आउट बोर्न,इन बोर्न, एचडीयू,कंगारु केयर,ओटी कॉम्प्लेक्स रहेगा। द्वितीय तल पर मेटरनिटी वार्ड, ओबीजी,आईसीयू , एसडीयू,प्रायवेट रूम,पैंट्रीरूम रहेगा। तृतीय तल पर मेटरनिटी वार्ड, डीईआईंसी वेटिंग,अर्लीइंटर वैन्सन, एडमिन ब्लॉक,डेंटल विजन, लैम्पाइरमेंट,ब्लड बैंक, स्किल लैब रहेगा।कॉमन सुविधाएं मेडिकल गैस पाइपलाइन, एयर कंडीशनिंग एण्ड हीट वेंटीलेशन, एसटीपी टैंक, फायर फाइटिंग आदि रहेंगे।






Conclusion:बाइट - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.