मुरैना। जिले में अनाज खरीदी केंद्रों पर किसानों की फसल की खरीदी ना होने से किसान काफी परेशान थे, जिसके चलते हाल ही में किसानों ने सड़क पर चक्का जाम भी किया और एक दिन कलेक्टर बंगले पर भी धरना दिया. जिसके बाद अब भी हालातों में सुधार नहीं आया है. ऐसे में कुंभकरण की नींद सो रही जिला प्रशासन भी जाग गई है, कलेक्टर ने कैलारस सोसायटी बाजरा खरीद केंद्रों सहित अन्य सोसायटियों का निरीक्षण किया, जिसमें दो जगह व्यवस्था में कमी पाई गई, जिन्हे नोटिस जारी किया गया है.
हालांकि नोटिस के बाद क्या कार्रवाई होगी ये तो प्रशासन ही जाने, पर अब कलेक्टर अनुराग वर्मा कैमरे के सामने व्यवस्था को सुधारने का दावा कर रहे हैं. किसानों की परेशानी को लेकर कलेक्टर का कहना है कि एक साथ ज्यादा किसान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे हैं, इसलिए ये समस्या आ रही है.