मुरैना। एयर स्ट्राइक पर मध्यप्रदेश के नेताओं की बयानबाजी से प्रदेश की सियासत गर्माती दिख रही है. हाल ही में दिग्विजय सिंह द्वारा सबूत मांगे जाने पर प्रदेश के कई बीजेपी नेताओं ने उनके बयान की निंदा की थी. वहीं रविवार को इसी क्रम में बीजेपी की मुरैना जिला इकाई ने एक धिक्कार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने दिमाग का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहिए.
दरअसल, जब से पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की बात सामने आई है, उसके बाद से ही देश में बयानबाजी का दौर जारी है. कई दिग्गज नेता एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सरकार से सबूत मांग रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि बालकोट में बम गिराए जाने के बारे में सरकार को सबूत देना चाहिए और बताया जाना चाहिए कि वहां कितने आतंकी मारे गए हैं?
दिग्गी राजा के इस बयान के बाद कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मुरैना बीजेपी जिला अध्यक्ष ने धिक्कार सभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पागल बता दिया.