ETV Bharat / state

Morena Banmore Blast पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों के पटाखे और बारूद जब्त, कई सलाखों के पीछे भेजे गए - लाखों के पटाखे और बारूद जब्त

मुरैना के बानमोर ब्लास्ट की तपिश शुक्रवार को भी महसूस की गई. इस बार यह तपिश पटाखा कारोबारियों को महसूस हुई. गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने एक्शन मोड में आते हुए सबकुछ छोड़कर अवैध पटाखा कारोबिरयों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस के इस अभियान का असर यह हुआ कि कुछ कारोबारियों ने डर के मारे अपने पटाखे बोरियों में भरकर सड़क या खाली इलाके में फेंक दिए थे. (morena banmore blast) (police raided crackers and gunpowder) (crackers and gunpowder worth lakhs seized)

police raided crackers and gunpowder
मुरैना पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:58 PM IST

मुरैना। बानमोर बारूद ब्लास्ट के बाद पुलिस सब कुछ भूलकर पटाखा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है. पुलिस ने घटना के 10 घंटे बाद ही ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करते हुए आधा दर्जन अलग-अलग जगहों से लाखों के पटाखे व बारूद बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान एसपी के निर्देश पर शुरू किया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (police raided crackers and gunpowder)

morena banmore blast
लाखों के पटाखे और बारूद जब्त

अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियानः विदित हो गुरुवार को जिले के बानमोर कस्बे में बारूद ब्लास्ट होने से एक दो मंजिला मकान ढह गया. इस दुर्घटना में माँ बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था. गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारियों ने आनन-फानन में इस मामले के लिए बीट प्रभारियों को दोषी मानते हुए एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पूरे मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सदमे में बैठी मुरैना पुलिस ने सरकार के इस आदेश को तत्काल फालो करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. (morena many were sent behind bars)

morena banmore blast
कई सलाखों के पीछे भेजे गए

MP: मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

एसपी के आदेश पर ताबड़तोड़ एक्शनः एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस सभी कार्यवाहियां भूलकर सिर्फ पटाखा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ करने में जुट गई है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बीती रात सिलायथा गांव में दबिश देकर करीब 50 हजार रुपये के पटाखे व बारूद जब्त किया है. पुलिस को यहां पर 2500 जिंदा पटाखा बम, 5 हजार खाली बम तथा 5 किलो बारूद मिला है. पुलिस ने पटाखा व बारूद के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कंपोटर उर्फ शाहिद खान बताया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized)

police raided crackers and gunpowder
पुलिस के डर से सड़क पर फेंके पटाखे

पुलिस के डर सड़क पर फेंके पटाखेः इसी प्रकार कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने शहर के इस्लाम पुरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए करीब 40 किलो पटाखे तथा 16 किलो बारूद बरामद किया है. यहां पर कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस के हाथ से फिसल गया. अम्बाह थाना पुलिस ने एक जनरल स्टोर की दुकान पर कार्यवाही करते हुए पटाखे बरामद किए है. पोरसा पुलिस ने सेथरा गांव में दबिश देकर 4 पेटी पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बानमोर कस्बे में पुलिस कार्यवाही के भय से पटाखा कारोबारियों ने रात के अंधेरे में बोरियों में पटाखे व बारूद भरकर सड़क व खाली जगहों पर फेंक दिए. सुबह लोगों की आंख खुली तो गलियों में पटाखों से भरी बोरियां पड़ी देख दंग रह गए. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नगर पालिका की गाड़ियों में पटाखों की बोरियां रखकर थाने पहुंचाया. बरामद हुए पटाखे और बारूद पर पानी डालकर थानों में सुरक्षित रखवा दिया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (morena banmore blast)

मुरैना। बानमोर बारूद ब्लास्ट के बाद पुलिस सब कुछ भूलकर पटाखा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है. पुलिस ने घटना के 10 घंटे बाद ही ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करते हुए आधा दर्जन अलग-अलग जगहों से लाखों के पटाखे व बारूद बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान एसपी के निर्देश पर शुरू किया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (police raided crackers and gunpowder)

morena banmore blast
लाखों के पटाखे और बारूद जब्त

अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियानः विदित हो गुरुवार को जिले के बानमोर कस्बे में बारूद ब्लास्ट होने से एक दो मंजिला मकान ढह गया. इस दुर्घटना में माँ बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था. गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारियों ने आनन-फानन में इस मामले के लिए बीट प्रभारियों को दोषी मानते हुए एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पूरे मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सदमे में बैठी मुरैना पुलिस ने सरकार के इस आदेश को तत्काल फालो करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. (morena many were sent behind bars)

morena banmore blast
कई सलाखों के पीछे भेजे गए

MP: मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

एसपी के आदेश पर ताबड़तोड़ एक्शनः एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस सभी कार्यवाहियां भूलकर सिर्फ पटाखा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ करने में जुट गई है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बीती रात सिलायथा गांव में दबिश देकर करीब 50 हजार रुपये के पटाखे व बारूद जब्त किया है. पुलिस को यहां पर 2500 जिंदा पटाखा बम, 5 हजार खाली बम तथा 5 किलो बारूद मिला है. पुलिस ने पटाखा व बारूद के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कंपोटर उर्फ शाहिद खान बताया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized)

police raided crackers and gunpowder
पुलिस के डर से सड़क पर फेंके पटाखे

पुलिस के डर सड़क पर फेंके पटाखेः इसी प्रकार कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने शहर के इस्लाम पुरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए करीब 40 किलो पटाखे तथा 16 किलो बारूद बरामद किया है. यहां पर कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस के हाथ से फिसल गया. अम्बाह थाना पुलिस ने एक जनरल स्टोर की दुकान पर कार्यवाही करते हुए पटाखे बरामद किए है. पोरसा पुलिस ने सेथरा गांव में दबिश देकर 4 पेटी पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बानमोर कस्बे में पुलिस कार्यवाही के भय से पटाखा कारोबारियों ने रात के अंधेरे में बोरियों में पटाखे व बारूद भरकर सड़क व खाली जगहों पर फेंक दिए. सुबह लोगों की आंख खुली तो गलियों में पटाखों से भरी बोरियां पड़ी देख दंग रह गए. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नगर पालिका की गाड़ियों में पटाखों की बोरियां रखकर थाने पहुंचाया. बरामद हुए पटाखे और बारूद पर पानी डालकर थानों में सुरक्षित रखवा दिया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (morena banmore blast)

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.