मुरैना। बानमोर बारूद ब्लास्ट के बाद पुलिस सब कुछ भूलकर पटाखा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है. पुलिस ने घटना के 10 घंटे बाद ही ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करते हुए आधा दर्जन अलग-अलग जगहों से लाखों के पटाखे व बारूद बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान एसपी के निर्देश पर शुरू किया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (police raided crackers and gunpowder)
![morena banmore blast](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03a-police-action-pkg-10021_21102022194937_2110f_1666361977_877.jpg)
अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियानः विदित हो गुरुवार को जिले के बानमोर कस्बे में बारूद ब्लास्ट होने से एक दो मंजिला मकान ढह गया. इस दुर्घटना में माँ बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था. गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारियों ने आनन-फानन में इस मामले के लिए बीट प्रभारियों को दोषी मानते हुए एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पूरे मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सदमे में बैठी मुरैना पुलिस ने सरकार के इस आदेश को तत्काल फालो करते हुए अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. (morena many were sent behind bars)
![morena banmore blast](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03a-police-action-pkg-10021_21102022194937_2110f_1666361977_501.jpg)
एसपी के आदेश पर ताबड़तोड़ एक्शनः एसपी के निर्देश पर जिले भर की पुलिस सभी कार्यवाहियां भूलकर सिर्फ पटाखा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ करने में जुट गई है. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बीती रात सिलायथा गांव में दबिश देकर करीब 50 हजार रुपये के पटाखे व बारूद जब्त किया है. पुलिस को यहां पर 2500 जिंदा पटाखा बम, 5 हजार खाली बम तथा 5 किलो बारूद मिला है. पुलिस ने पटाखा व बारूद के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कंपोटर उर्फ शाहिद खान बताया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized)
![police raided crackers and gunpowder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03a-police-action-pkg-10021_21102022194937_2110f_1666361977_472.jpg)
पुलिस के डर सड़क पर फेंके पटाखेः इसी प्रकार कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने शहर के इस्लाम पुरा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए करीब 40 किलो पटाखे तथा 16 किलो बारूद बरामद किया है. यहां पर कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस के हाथ से फिसल गया. अम्बाह थाना पुलिस ने एक जनरल स्टोर की दुकान पर कार्यवाही करते हुए पटाखे बरामद किए है. पोरसा पुलिस ने सेथरा गांव में दबिश देकर 4 पेटी पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बानमोर कस्बे में पुलिस कार्यवाही के भय से पटाखा कारोबारियों ने रात के अंधेरे में बोरियों में पटाखे व बारूद भरकर सड़क व खाली जगहों पर फेंक दिए. सुबह लोगों की आंख खुली तो गलियों में पटाखों से भरी बोरियां पड़ी देख दंग रह गए. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नगर पालिका की गाड़ियों में पटाखों की बोरियां रखकर थाने पहुंचाया. बरामद हुए पटाखे और बारूद पर पानी डालकर थानों में सुरक्षित रखवा दिया गया है. (crackers and gunpowder worth lakhs seized) (morena banmore blast)