ETV Bharat / state

कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक की अवैध रेत नष्ट, 36 लोगों पर FIR दर्ज - Anti mafia campaign

मुरैना में एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना जिले में रेत माफियाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक कीमत के लगभग 3 हजार ट्रॉली डंप रेत को मिट्टी में मिला कर नष्ट करवाया हैं.

एंटी माफिया अभियान
एंटी माफिया अभियान
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:04 AM IST

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना जिले में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का भंडारण करने वालों पर लगातार दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई जारी रही. राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चंबल नदी किनारे के 6 गांव से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक कीमत के लगभग 3 हजार ट्रॉली डंप रेत को मिट्टी में मिला कर नष्ट करवाया है. इतना ही नहीं चंबल नदी के जिन रास्तों से अवैध उत्खनन कर रेत लाया और जिन जगहों पर अवैध भंडारण किया जा रहा था, उन रास्तों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से खुदवा दिया है. रविवार को की गई कार्रवाई के दौरान टीम को 26 जगह डंप रेत मिला उनके 15 भूमि स्वामियों पर वन विभाग ने सराय छोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले शनिवार को भानपुर और जैतपुर गांव में 2 हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत जिन 23 भूमि स्वामी की जमीन पर मिला था, उनमें से लगभग 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

मुरैना में अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई

एक करोड़ से अधिक का रेत किया नष्ट

एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देश पर दूसरे दिन यानि रविवार को भी पुलिस प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम सबसे पहले कैमरा गांव में पहुंची, जहां भारी मात्रा में रेत के भंडारण मिले, इसके बाद बंधा, जारह, तोरखेड़ा, कैंथरी, खाड़ोली, बरवासिन, कोक सिंह का पुरा गांव में मिले चंबल रेत के अवैध भंडारण पर प्रशासन की जेसीबी चलाई गई. जेसीबी मशीन ने जिन जगह रेत डंप कर रखा था, वहां पहले गड्ढे किए गए फिर इन गड्ढों की मिट्टी को रेत में मिलाया गया. 6 से अधिक गांवों में 25 जगहों पर चंबल रेत के भंडारण मिले. जिन जमीनों पर 25 जगह ये रेत रखा हुआ मिला, उनके 15 भूमि स्वामियों पर सराय छोला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इससे पहले शनिवार को भानपुरा जैतपुर गांव में दो हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत जिन भूमि स्वामियों की जमीन पर मिला था. उनके 21 भूमि स्वामियों पर भी FIR दर्ज कराई गई है.

Morena
राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

दो दिनों में 36 लोगों पर FIR

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेशभर में रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मुरैना पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार और रविवार को जिला पुलिस,राजस्व,वन विभाग ओर माइनिंग विभाग की सयुंक्त कार्रवाही में दो दिन में एक करोड़ से अधिक का डंप रेत को नष्ट करा दिया है. वहीं 36 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक रेत माफियाओं के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के अनुसार ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसके साथ साथ FIR में ओर नाम बढ़ भी सकते है.

Morena
एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई

16 घंटे में 3 हजार से अधिक ट्रॉली रेत किया नष्ट

अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, एएसपी हंसराज सिंह, एसडीएम आरएस बाकना, एसडीओपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह, सीएसपी आरएस रघुवंशी, एसडीओपी मानवेंद्र सिंह, वन विभाग के एसडीओ के अलावा सिविल लाइन,सरायछौला, अम्बाह, सुमावली, बागचीनी, माताबसैया, सिहोनिया, देवगढ़ आदि थानों के थाना प्रभारी सहित 350 से ज्यादा हथियारबंद पुलिसकर्मी और एसएएफ जवान, तहसीलदार, आरआई से लेकर पटवारियों और वनकर्मियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 7 जेसीबी मशीन लगाई गई,जिन्होंने दो दिन में 16 घंटे से अधिक समय मे 3 हजार से अधिक ट्रॉली रेत को नष्ट किया हैं.

Morena
अवैध रेत

रेत माफिया पर पुलिस सख्त, छह ट्रैक्टर ट्रॉली किए जब्त

रेत माफिया से राजस्थान पुलिस परेशान

चंबल नदी किनारे राजघाट सहित आसपास के घाटों से अवैध उत्खनन कर निकाले जा रहे रेत को राजस्थान के धौलपुर जिले तक माफिया ले जा रहा है. मुरैना के रेत माफियाओं से धौलपुर पुलिस भी परेशान है, इसलिए धौलपुर एसपी केसर सिंह ने बीते सप्ताह एक प्रेस नोट जारी कर अपनी पीड़ा भी व्यक्त की थी।धौलपुर एसपी के अनुसार मुरैना से अवैध रेत लेकर आने वाले टैक्टर ट्रॉली नेशनल हाइवे पर रोंग साइड से आते हैं, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है, रेत माफियाओं पर जब शक्ति करते हैं तो ये पुलिस प्रशासन पर हमला करने से नही चूकते है।धौलपुर एसपी का दावा है कि मुरैना से अवैध रेत को रुकवाने के लिए उन्होंने मुरैना एसपी और चंबल आई जी से भी बात की है.

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना जिले में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का भंडारण करने वालों पर लगातार दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई जारी रही. राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चंबल नदी किनारे के 6 गांव से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक कीमत के लगभग 3 हजार ट्रॉली डंप रेत को मिट्टी में मिला कर नष्ट करवाया है. इतना ही नहीं चंबल नदी के जिन रास्तों से अवैध उत्खनन कर रेत लाया और जिन जगहों पर अवैध भंडारण किया जा रहा था, उन रास्तों को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से खुदवा दिया है. रविवार को की गई कार्रवाई के दौरान टीम को 26 जगह डंप रेत मिला उनके 15 भूमि स्वामियों पर वन विभाग ने सराय छोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले शनिवार को भानपुर और जैतपुर गांव में 2 हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत जिन 23 भूमि स्वामी की जमीन पर मिला था, उनमें से लगभग 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

मुरैना में अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई

एक करोड़ से अधिक का रेत किया नष्ट

एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देश पर दूसरे दिन यानि रविवार को भी पुलिस प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम सबसे पहले कैमरा गांव में पहुंची, जहां भारी मात्रा में रेत के भंडारण मिले, इसके बाद बंधा, जारह, तोरखेड़ा, कैंथरी, खाड़ोली, बरवासिन, कोक सिंह का पुरा गांव में मिले चंबल रेत के अवैध भंडारण पर प्रशासन की जेसीबी चलाई गई. जेसीबी मशीन ने जिन जगह रेत डंप कर रखा था, वहां पहले गड्ढे किए गए फिर इन गड्ढों की मिट्टी को रेत में मिलाया गया. 6 से अधिक गांवों में 25 जगहों पर चंबल रेत के भंडारण मिले. जिन जमीनों पर 25 जगह ये रेत रखा हुआ मिला, उनके 15 भूमि स्वामियों पर सराय छोला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इससे पहले शनिवार को भानपुरा जैतपुर गांव में दो हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत जिन भूमि स्वामियों की जमीन पर मिला था. उनके 21 भूमि स्वामियों पर भी FIR दर्ज कराई गई है.

Morena
राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

दो दिनों में 36 लोगों पर FIR

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेशभर में रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मुरैना पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार और रविवार को जिला पुलिस,राजस्व,वन विभाग ओर माइनिंग विभाग की सयुंक्त कार्रवाही में दो दिन में एक करोड़ से अधिक का डंप रेत को नष्ट करा दिया है. वहीं 36 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक रेत माफियाओं के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के अनुसार ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसके साथ साथ FIR में ओर नाम बढ़ भी सकते है.

Morena
एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई

16 घंटे में 3 हजार से अधिक ट्रॉली रेत किया नष्ट

अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, एएसपी हंसराज सिंह, एसडीएम आरएस बाकना, एसडीओपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह, सीएसपी आरएस रघुवंशी, एसडीओपी मानवेंद्र सिंह, वन विभाग के एसडीओ के अलावा सिविल लाइन,सरायछौला, अम्बाह, सुमावली, बागचीनी, माताबसैया, सिहोनिया, देवगढ़ आदि थानों के थाना प्रभारी सहित 350 से ज्यादा हथियारबंद पुलिसकर्मी और एसएएफ जवान, तहसीलदार, आरआई से लेकर पटवारियों और वनकर्मियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 7 जेसीबी मशीन लगाई गई,जिन्होंने दो दिन में 16 घंटे से अधिक समय मे 3 हजार से अधिक ट्रॉली रेत को नष्ट किया हैं.

Morena
अवैध रेत

रेत माफिया पर पुलिस सख्त, छह ट्रैक्टर ट्रॉली किए जब्त

रेत माफिया से राजस्थान पुलिस परेशान

चंबल नदी किनारे राजघाट सहित आसपास के घाटों से अवैध उत्खनन कर निकाले जा रहे रेत को राजस्थान के धौलपुर जिले तक माफिया ले जा रहा है. मुरैना के रेत माफियाओं से धौलपुर पुलिस भी परेशान है, इसलिए धौलपुर एसपी केसर सिंह ने बीते सप्ताह एक प्रेस नोट जारी कर अपनी पीड़ा भी व्यक्त की थी।धौलपुर एसपी के अनुसार मुरैना से अवैध रेत लेकर आने वाले टैक्टर ट्रॉली नेशनल हाइवे पर रोंग साइड से आते हैं, जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है, रेत माफियाओं पर जब शक्ति करते हैं तो ये पुलिस प्रशासन पर हमला करने से नही चूकते है।धौलपुर एसपी का दावा है कि मुरैना से अवैध रेत को रुकवाने के लिए उन्होंने मुरैना एसपी और चंबल आई जी से भी बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.