मुरैना। मुरैना में होने वाले उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को प्रभारी बनाया गया है. जिसके चलते मंत्री सखलेचा सीएम के दौरे और उनके कार्यक्रमों के आयोजन करने संबंधी सभी काम कर रहे हैं. साथ ही मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक भी कर रहे हैं.
वहीं पूर्व में दो बार के विधायक होने के बाद भी उन्हें मंत्री न बनाए जाने की बात पर मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उसे तकदीर का हिस्सा बताकर टाल दिया. मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि ये पुरानी बातें हो चुकी हैं, उनके बारे में अब बोलने से कोई फायदा नहीं. वो राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आए हैं, इसलिए इन बातों पर अब चर्चा करने से कोई फायदा नहीं है. बता दे कि इससे पहले 15 सालों तक बीजेपी की सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था. लेकिन इस बार शिवराज सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.