मुरैना। कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसानों के विरोध ने केंद्र सरकार को मुसीबत में डाल रखा है. सत्ताधारी दल लगातार विपक्षी दलों पर बिलों के प्रावधानों को लेकर किसानों में भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहा है. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर से विपक्षी दलों, खासतौर पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, बिल के प्रावधान किसानों के हित में हैं.
कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि, कांग्रेस निजी स्वार्थ के लिए इन बिलों का विरोध कर रही है. जबकि कांग्रेस ने साल 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में इन बिलों का जिक्र किया था. मोदी सरकार ने वही किया है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस थूक कर चाटने वाली राजनीति कर रही है'.
बता दें कि, कृषि बिलों को संसद के दोनों सदनों में पारित करा लिया गया है. इसे लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को भी किसान संगठनों ने इन बिलों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल किया था. इस बीच केंद्र सरकार लगातार कृषि बिलों को किसान हितैषी सिद्ध करने का जतन कर रही है.