मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद रेत और पत्थर माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. वन विभाग की कार्रवाई से इन दिनों रेत और पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा मामले में चंबल अभ्यारण एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने बीती रात पत्थर माफियाओं पर कार्रवाई करने गई. कार्रवाई के दौरान पांढरे पर पत्थर माफियाओं ने हमला बोल दिया.
दरअसल, पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाब में वन विभाग की टीम ने भी फायरिंग की और माफियाओं को खदेड़ दिया. कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने पत्थरों के दो ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की.
क्या था मामला
दरअसल, जौरा थाना क्षेत्र के न्यू कोर्ट एमएस रोड स्थित अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहे थे, जिनका पीछा करने गईं वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे और उनकी टीम पर माफिया ने फयरिंग शुरू कर दी. जवाब में टीम ने भी हवाई फायरिंग की. हमले के बाद भी एसडीओ माफिया का पीछा करती रहीं और आखिर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करते-करते आगे जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को दबोचा लिया. हालांकि, पत्थरों से भरे दो स्वराज ट्रैक्टर के चालकों ने भागते समय ही ट्रॉली को खाली कर दिया.
अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग की कार्रवाई
जारी है एसडीओ की कार्रवाई
वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों चालक भागने में सफल हो गए. दोनों ट्रैक्टरों को पुलिस की मदद से जौरा थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया गया. इस मामले में एसडीओ श्रद्धा पांडरे का कहना है कि ट्रैक्टरों के चेसेज और नंबरों से मालिको का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनो ट्रैक्टरों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि चंबल अभ्यारण की दबंग एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर लगातार माफियाओं द्वारा फायरिंग की जा रही है. उसके बाद भी महिला एसडीओ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रहीं हैं.