मुरैना। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार देश और प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर शासन और प्रशासन चिंतित है, जिसे लेकर कलेक्टर प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों, राजनीतिक दल के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. इस बैठक में लॉकडाउन के दौरान लोगों के आवश्यक कामों पर प्रभाव ना पड़े और कोविड-19 के संक्रमण से भी बचा जा सके. इसको लेकर सभी से विचार किया गया.
इस बैठक में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के प्रयासों की रणनीति बनाई गई. पूर्व सांसद एवं महापौर अशोक अर्गल ने शादियों के लिए दो वाहन और 10 व्यक्तियों की अनुमति देने की मांग की. वहीं पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया. कांग्रेस नेताओं ने गरीब और जरूरतमंदों को दैनिक जरूरतों की वस्तुएं घर-घर पहुंचने की बात कही. वहीं सभी दलों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सहमति जताई.