मुरैना। जिले में रेत माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजघाट स्थित चंबल सफारी में ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के कर्मचारियों की रेत माफियाओं ने पिटाई कर दी. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की.
राजघाट स्थित चंबल सफारी में पांच दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे, तभी वहां पर 40 से 45 लोग टैक्टर ट्रॉली और हाइड्रोलिक मशीन लेकर चंबल सफारी से रेत खनन करने पहुंचे थे, तभी वहां तैनात भूरा गुर्जर ने उनको मना किया तो उन्होंने भूरा की पिटाई शुरू कर दी. जब भूरा को बचाने अन्य कर्मचारी दौड़े तो रेत माफियाओं ने 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें भूरा गुर्जर के अलावा बंटी गुर्जर भी घायल हो गया.
घटना के बाद सभी रेत माफिया वहां से भाग निकले. घायल कर्मचारियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. कर्मचारियों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दे दी है, जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.