मुरैना। जिले में रेत माफियाओं का इतना आतंक है कि वो पुलिस पर हमला करने से नहीं चूकते है. ताजे उदाहरण में बानमौर थाना पुलिस इलाके के सपचोली गांव से चंबल रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके ला रही थी, तभी रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. रेत माफियाओं द्वारा किए गए पथराव और हमले में पुलिस टीम ने खेतों में भागकर जान बचाई. फिर भी दो आरक्षक पथराव में घायल हो गए और रेत माफिया टैक्टर को लेकर फरार हो गए. ये घटना गुरुवार की है और बानमौर थाना पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों पर हत्या के प्रयास व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.
रेत माफियाओं का आंतक
बानमोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अवैध चंबल रेत से भरी टैक्टर ट्रॉली कस्बे की नगर परिषद रोड पर खड़ी हुई है. इसी सूचना पर बानमौर थाना पुलिस की टीम इस ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए नगर परिषद रोड पर पहुंची. तभी पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक वहां से टेक्टर ट्रॉली को लेकर भागा और सपचोली गांव में जाकर रुका. रेत माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम भी सपचोली गांव पहुंच गई और एक घर के बाहर खड़े चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने लाने लगी. तभी पीछे से 9-10 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव से बचने के लिए पुलिस जवानों ने रेत के ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे रेत से भरी ट्राली सड़क किनारे पलट गई. इसके बाद रेत माफियाओं ने पथराव और लाठियों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी
रेत माफियाओं द्वारा हमले को देखकर पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागना पड़ा. पुलिस कर्मियों के भाग जाने का फायदा उठाकर रेत माफिया ट्रैक्टर को वहां से लेकर फरार हो गए. हमले के दौरान आरक्षक रविंद्र कुमार और विवेक सविता घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बानमौर थाना पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद सहित 9 लोगों पर हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया है. जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो किसे ने फोन नही उठाया.
पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी
रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने की मुरैना जिले में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस पार्टी ओर अधिकारियों पर हमले हो चुके है, लेकिन पुलिस उन रेत माफियाओं को गिरफ्तार भी नहीं कर पाती. बानमौर थाना पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपियों के ये है नाम.
1- जड़ेरूआ गांव निवासी मोनू गुर्जर,
2- जड़ेरूआ गांव निवासी मातादीन गुर्जर,
3- जड़ेरूआ गांव निवासी सुरेंद्र गुर्जर,
4- सपचोली गांव निवासी विशंभर गुर्जर,
5- सपचोली गांव निवासी वकीला गुर्जर,
6- सपचोली गांव निवासी शिब्बू गुर्जर,
7- सपचोली गांव निवासी विजेंद्र गुर्जर,
8- सपचोली गांव निवासी गजेंद्र गुर्जर,
9- एक अज्ञात आरोपी है.