मुरैना। आवाम को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अस्पताल की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा. सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया तो कुछ ऐसी तस्वीरें दिखीं, जिससे साफ हो गया कि सरकारी अस्पताल में किस तरह से मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.
जिम्मेदारों से जब इस बारे में पूछा गया तो वो अचानक बड़ी संख्या में घायलों के आने की बात कहने लगे, पर आम तौर पर भी यहां हालात भगवान भरोसे ही रहते हैं. वहीं बच्चों को उठाकर ले जाने वाली बात पर सिविल सर्जन का कहना है कि वार्ड बॉय की कमी है, जिसे जल्द पूरा किया जायेगा.