ETV Bharat / state

33 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं 10वीं पास भड़ाना, अपराध में भी नहीं हैं पीछे - मुरैना लोकसभा सीट

मुरैना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मुरैना संसदीय सीट के सबसे अमीर उम्मीदवार है. भड़ाना के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है. जबकि उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है.

मुरैना से बीएसपी प्रत्यासी करतार सिंह भड़ाना
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:44 PM IST

मुरैना। दसवीं पास बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मुरैना संसदीय सीट के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. भड़ाना के पास 50 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि 2 लाख 30 हजार नकद एवं 3 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक बैंक बैलेंस है. करतार सिंह को 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली है, जबकि 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति उन्होंने खुद अर्जित की है.

33 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं मुरैना के करतार सिंह भड़ाना

ये जानकारी करतार सिंह भड़ाना ने नामांकन के साथ दाखिल किए अपने शपथ पत्र में दिया है. जिसमें आपराधिक रिकॉर्ड संबंधी जानकारी का भी उल्लेख किया है. शपथ पत्र में भड़ाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के पास लाखों के जेवरात सहित 65 लाख बैलेंस और 85 लाख की बीमा पॉलिसी भी है. वहीं चार लग्जरी वाहन हैं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गयी है. हाल ही में 7.5 लाख रुपए की जमीन खरीदी का अग्रिम भुगतान किया गया है.

इस सब के अलावा करतार के पास चार लाख की एक रिवॉल्वर और एक राइफल है. वहीं फरीदाबाद, गुड़गांव, मेरठ, दिल्ली और पानीपत में अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि योग्य-व्यवसायिक भूमि और आवासीय मकान शामिल हैं. करतार के पास 3 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति एवं 30 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है. साथ ही भड़ाना के खिलाफ यूपी-दिल्ली पुलिस के पास कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

मुरैना। दसवीं पास बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मुरैना संसदीय सीट के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. भड़ाना के पास 50 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि 2 लाख 30 हजार नकद एवं 3 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक बैंक बैलेंस है. करतार सिंह को 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली है, जबकि 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति उन्होंने खुद अर्जित की है.

33 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं मुरैना के करतार सिंह भड़ाना

ये जानकारी करतार सिंह भड़ाना ने नामांकन के साथ दाखिल किए अपने शपथ पत्र में दिया है. जिसमें आपराधिक रिकॉर्ड संबंधी जानकारी का भी उल्लेख किया है. शपथ पत्र में भड़ाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के पास लाखों के जेवरात सहित 65 लाख बैलेंस और 85 लाख की बीमा पॉलिसी भी है. वहीं चार लग्जरी वाहन हैं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गयी है. हाल ही में 7.5 लाख रुपए की जमीन खरीदी का अग्रिम भुगतान किया गया है.

इस सब के अलावा करतार के पास चार लाख की एक रिवॉल्वर और एक राइफल है. वहीं फरीदाबाद, गुड़गांव, मेरठ, दिल्ली और पानीपत में अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि योग्य-व्यवसायिक भूमि और आवासीय मकान शामिल हैं. करतार के पास 3 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति एवं 30 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है. साथ ही भड़ाना के खिलाफ यूपी-दिल्ली पुलिस के पास कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Intro:बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदावर करतार सिंह भडाना भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों में सबसे धनाढ्य व्यक्ति हैं। करतार सिंह भडाना के पास 50 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है जबकि 230000 नगद एवं 3 करोड़ 36 लाख से अधिक राशि बैंक में जमा पूजी है । करतार सिंह भडाना को 11 करोड से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली , वहीं 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति उनके द्वारा अर्जित की गई है । मुरैना संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने नामांकन दाखिल करते समय दिए शपथ पत्र मैं अपनी संपत्ति और अपने आपराधिक रिकॉर्ड रिकॉर्ड संबंधी जानकारी का भी उल्लेख किया है ।


Body:बसपा प्रत्याशी द्वारा घोषित संपत्ति की जानकारी में उनके पास 18 सो 28 ग्राम सोना कीमत 45 लाख पत्नी के के पास 2100 ग्राम सोना कीमत 5000000 सहित 65 लाख के कैसियर और 850000 के बीमा पॉलिसी हैं वहीं चार लग्जरी वाहन जिनकी कीमत जिनकी कीमत लगभग एक करोड रुपए वहीं 7500000 रुपए की जमीन खरीदी का अग्रिम भुगतान किया गया है । करतार सिंह के पास चार लाख कीमत के एक रिवाल्वर और एक राइफल है वहीं फरीदाबाद गुड़गांव मेरठ सहित दिल्ली पानीपत मैं अचल संपत्ति जिस में कृषि योग्य भूमि व्यवसायिक भूमि और आवासीय मकान शामिल हैं करतार सिंह के पास 3 करोड से अधिक की चल संपत्ति एवं 30 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है इसके अलावा भी करोड़ों रुपए की संपत्ति का उल्लेख होना होने का उल्लेख किया गया है ।


Conclusion:बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बागपत में 2017 में धारा 420 सहित रिश्वतखोरी, भ्रष्ट आचरण एवं नियम विरुद्ध कार्य करने जैसे मामलों में पांच प्रकरण दर्ज है ये मामले न्यायालय में प्रचलित हैं । भड़ाना के खिलाफ 15 जनवरी को धारा 171 धारा 420 धारा 113 लोग प्रदेश अधिनियम 2017 में रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार जैसे मामले में न्यायालय आदेश के उल्लंघन को लेकर एक प्रकरण और दर्ज हुआ । इस तरह भड़ाना के विरुद्ध बागपत फरीदाबाद और दिल्ली के पुलिस थानों में कुल 5 अपराध दर्ज होने का उल्लेख किया गया है । करतार सिंह मिडिल पास है । करतार सिंह ने 11 करोड़ की पैतृक संपत्ति को बढ़ाते हुए 50 करोड से अधिक पहुंचा दिया । यह उनकी व्यवसायिक सफलता है जिस मुकाम पर अच्छे खासे डिग्री धारी योग व्यक्ति नहीं पहुंच पाए वहां महज मैट्रिक पास व्यक्ति करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.