ETV Bharat / state

चंबल के पानी की तासीर में बगावत है गद्दारी नहीं, माफी नहीं मिलेगी- कमलनाथ

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 12:33 AM IST

मुरैना जिले में प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार औरज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'चंबल के पानी की तासीर में बगावत है, लेकिन गद्दारी नहीं, जिसने चंबल के साथ गद्दारी की उसे चंबल कभी माफ नहीं करेगी.'

Former Chief Minister Kamalnath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार जोरो-शोरों पर चल रहा है, जहां कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कमान संभाली हुई है, जो लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 22 अक्टूबर यानी गुरुवार को कमलनाथ का दौरा जिले की अंबाह विधानसभा सीट पर रहा, जहां उन्होंने प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथ लिया.

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को किया टारगेट

कमलनाथ ने कहा कि, ''बाबा अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसे पूरे देश ने अपनाया.बाबा साहेब ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने देश में ऐसी राजनीति आएगी. उपचुनाव होंगे, लेकिन सौदे के भाव में. आज मध्य प्रदेश में सौदा कर लो सरकार बना लो, बोली लगा दो सरकार बना लो. अब आपको आगे चुनाव में प्रचार की जरूरत नहीं. बोली बोलो ओर सरपंच बन जाओगे. ऐसे लोग राजनीति करना चाहते है. कांग्रेस ने 15 साल बाद वोटों के दम पर सरकार बनाई और बीजेपी ने 7 महीने पहले नोटों से सरकार बनाई. ये सच्चाई सबके सामने है. शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में 15 हजार घोषणाएं कर दी, तो शिवराज पिछले 7 महीनों का हिसाब दे दो.''

पढ़े: रायसेनः पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, प्रभुराम चौधरी पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा, ''ये चुनाव झूठ और सच का है. चंबल सब कुछ बर्दास्त कर लेता है. चंबल का खून गर्म है, लड़ सकता है बिक नहीं सकता. चंबल के पानी की तासीर में बगावत है, लेकिन गद्दारी नहीं, जिसने चंबल के साथ गद्दारी की, उसे चंबल कभी माफ नहीं करेगा. चंबल को कितना कलंकित किया है. देशभर में सब कहते हैं कि मध्य प्रदेश की राजनीति बिकाऊ है. सबसे ज्यादा चंबल के लोग देश की सीमा की रक्षा करते हैं. आपको भी देश की रक्षा करनी होगी. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से माफिया हावी हो गए हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आई, तब हमने माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई, तो क्या गलत किया.''

उन्होंने कहा कि, ''मैं शिवराज से कहता हूं कि आप जनता के सामने हिसाब दो, मैं अपना हिसाब देने को तैयार हूं. ये क्षेत्र तो महाराजाओं का है. मैं कोई महाराज नहीं, सिर्फ साधारण सा कमलनाथ हूं. अब जिम्मेदारी मेरी बनती है. अब मैं यहां का विकास प्रत्याशी सत्यप्रकाश के साथ मिलकर करूंगा.''

पढ़ेंःकमलनाथ की सभा से पहले प्रत्याशी घायल, तैयारी के दौरान हुआ एक्सीडेंट

सभा से पहले घायल हुए सखबार, फिर भी रहे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आम सभा से 1 दिन पूर्व तैयारियों में जुटे अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार की बाइक का एक्सीडेंट होगा गया, जिसमें वे घायल हो गए हैं, हादसे में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. इलाज के लिए उन्हें मुरैना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार बुधवार सुबह अंबाह कस्बे की दलित बस्तियों में जनसंपर्क कर आज होने वाली कमलनाथ की आम सभा को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित करने गए थे, इसी दौरान उनकी बाइक के सामने अचानक एक बच्चे के आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. खंबे से टकराने से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के पैर में फ्रैक्चर हो गया है.

घटना के बाद सत्यप्रकाश सखबार का कहा था कि, वह भले ही घायल हो गए हैं और उन्हें लंबे समय बेड रेस्ट करना पड़ सकता है, लेकिन चुनाव प्रचार-प्रसार में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आएगा. उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है और पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद भी वे कमलनाथ के साथ मंच पर मौजूद रहे.

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार जोरो-शोरों पर चल रहा है, जहां कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कमान संभाली हुई है, जो लगातार ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 22 अक्टूबर यानी गुरुवार को कमलनाथ का दौरा जिले की अंबाह विधानसभा सीट पर रहा, जहां उन्होंने प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथ लिया.

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को किया टारगेट

कमलनाथ ने कहा कि, ''बाबा अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसे पूरे देश ने अपनाया.बाबा साहेब ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने देश में ऐसी राजनीति आएगी. उपचुनाव होंगे, लेकिन सौदे के भाव में. आज मध्य प्रदेश में सौदा कर लो सरकार बना लो, बोली लगा दो सरकार बना लो. अब आपको आगे चुनाव में प्रचार की जरूरत नहीं. बोली बोलो ओर सरपंच बन जाओगे. ऐसे लोग राजनीति करना चाहते है. कांग्रेस ने 15 साल बाद वोटों के दम पर सरकार बनाई और बीजेपी ने 7 महीने पहले नोटों से सरकार बनाई. ये सच्चाई सबके सामने है. शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल में 15 हजार घोषणाएं कर दी, तो शिवराज पिछले 7 महीनों का हिसाब दे दो.''

पढ़े: रायसेनः पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, प्रभुराम चौधरी पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा, ''ये चुनाव झूठ और सच का है. चंबल सब कुछ बर्दास्त कर लेता है. चंबल का खून गर्म है, लड़ सकता है बिक नहीं सकता. चंबल के पानी की तासीर में बगावत है, लेकिन गद्दारी नहीं, जिसने चंबल के साथ गद्दारी की, उसे चंबल कभी माफ नहीं करेगा. चंबल को कितना कलंकित किया है. देशभर में सब कहते हैं कि मध्य प्रदेश की राजनीति बिकाऊ है. सबसे ज्यादा चंबल के लोग देश की सीमा की रक्षा करते हैं. आपको भी देश की रक्षा करनी होगी. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से माफिया हावी हो गए हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आई, तब हमने माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई, तो क्या गलत किया.''

उन्होंने कहा कि, ''मैं शिवराज से कहता हूं कि आप जनता के सामने हिसाब दो, मैं अपना हिसाब देने को तैयार हूं. ये क्षेत्र तो महाराजाओं का है. मैं कोई महाराज नहीं, सिर्फ साधारण सा कमलनाथ हूं. अब जिम्मेदारी मेरी बनती है. अब मैं यहां का विकास प्रत्याशी सत्यप्रकाश के साथ मिलकर करूंगा.''

पढ़ेंःकमलनाथ की सभा से पहले प्रत्याशी घायल, तैयारी के दौरान हुआ एक्सीडेंट

सभा से पहले घायल हुए सखबार, फिर भी रहे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आम सभा से 1 दिन पूर्व तैयारियों में जुटे अंबाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार की बाइक का एक्सीडेंट होगा गया, जिसमें वे घायल हो गए हैं, हादसे में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. इलाज के लिए उन्हें मुरैना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार बुधवार सुबह अंबाह कस्बे की दलित बस्तियों में जनसंपर्क कर आज होने वाली कमलनाथ की आम सभा को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित करने गए थे, इसी दौरान उनकी बाइक के सामने अचानक एक बच्चे के आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. खंबे से टकराने से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखबार के पैर में फ्रैक्चर हो गया है.

घटना के बाद सत्यप्रकाश सखबार का कहा था कि, वह भले ही घायल हो गए हैं और उन्हें लंबे समय बेड रेस्ट करना पड़ सकता है, लेकिन चुनाव प्रचार-प्रसार में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आएगा. उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है और पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद भी वे कमलनाथ के साथ मंच पर मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 23, 2020, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.