मुरैना। एंबुलेंस मालिक द्वारा हर महीने बेवजह पेनाल्टी लगाने के विरोध में जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. ये पेनाल्टी उन चीजों पर लगाई जा रही है, जो अनुबंध में शामिल ही नहीं है. इसके विरोध में एंबुलेंस चालकों ने मुरैना में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. हड़ताल के बाद जननी एक्सप्रेस किसी भी प्रसूता को लेने और छोड़ने के लिए नहीं जा रही है, जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जननी एक्सप्रेस समिति के संचालक अविनाश दंडोतिया ने बताया कि जननी एक्सप्रेस सेवा का ठेका चिकित्सा हेल्थ केयर भोपाल कंपनी के पास है. करीब 16 गाड़ी प्राइवेट अनुबंध पर लगी है, इनमें से करीब 12 वाहन चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है.
जननी एक्सप्रेस समिति के संचालक ने बताया कि जिस कंपनी से उनका अनुबंध है, वह हर महीने कई तरह की पेनाल्टी एंबुलेंस चालकों पर लगाते हैं.108 एंबुलेंस पर आने वाले कॉल पर भी गर्भवती महिलाओं को लेने गांव में जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद केस क्लोज कराने के लिए जब वे 108 कंट्रोल रूम फोन लगाते हैं तो कोई फोन नहीं उठाता, इस पर 48 घंटे बाद कंपनी एंबुलेंस संचालक पर प्रति घंटे 10 रुपए के हिसाब से पेनाल्टी लगाने लगती है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक हर एंबुलेंस पर 50 हजार तक की पेनाल्टी कंपनी मनमाने तरीके से लगा चुकी है जो गलत है. पिछले 6 महीनों से हर एम्बुलेंस चालक पर 50-50 हजार पेनाल्टी लग चुकी है, साथ ही 45 दिन का भुगतान भी रुका है.
अविनाश दंडोतिया ने मांग करते हुए कहा कि एंबुलेंस चालकों ने तय किया है कि अब कोई भी यह पेनाल्टी नहीं भरेगा और इस व्यवस्था से सुधार होने तक एंबुलेंस सेवा बंद रहेगी.