ETV Bharat / state

मुरैना में महज 3 किमी. के लिए 30 मिनट का सफर, जानिए क्यों हैं ऐसे हालात - morena traffic news

मुरैना में सिवेज की खुदाई के चलते जाम की स्थिति बन रही है, जिससे शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Jam situation due to excavation of sewerage line at Morena
मुरैना में सिवेज की खुदाई के चलते जाम की स्थिति
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:29 PM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड से बैरियर चौराहे तक एमएस रोड पर 3 किलोमीटर का सफर करने में 20 से 30 मिनट लग जाते हैं. जिससे बस स्टैंड की पुलिया ब्लॉक हो गई है. एमएस रोड ब्लॉक होने के चलते बस स्टैंड चौराहे पर जाम की स्थिति बनीं हुई है.

मुरैना में जाम की स्थिति

दरअसल शिकारपुर से लेकर अतरसुमा तक सीवरेज लाइन की मुख्य लाइन निकाली गई है, जिसका काम पूरा हो चुका है. पुराने बस स्टैंड पर एमएस रोड को क्रॉस कराने की वजह सीवर लाइन का ये हिस्सा छूटा था. इसी तरह नाला नंबर एक को पाटने का काम भी पुराने बस स्टैंड पर ही रुका था. इसी के चलते दोनों ही कंपनियों ने एमएस रोड पर नाले और सीवर लाइन को क्रॉस करने के लिए खुदाई शुरू की. जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

निगम ने खुदाई से पहले नहीं दी सूचना
शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई की कोई सूचना नहीं दी थी. अगर पहले से सूचना मिल जाती तो, इतनी परेशानी नहीं होती. नगर निगम का सहयोग नहीं मिल रहा जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जाम को देखते हुए रूट डायवर्ड किए गए हैं.

निगम आयुक्त की अपनी दलील
वहीं मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि सीवर का काम आखिरी मुकाम पर है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है. वहीं उनका कहना है कि हमने पत्र लिखकर सभी विभागों को एमएमस रोड पर खुदाई की सूचना दे दी थी.

लोगों को हो रही है भारी परेशानी
मुरैना में सीवर और नाला पाटने का काम पूरा होने के बाद लोगों को राहत की सांस मिलेगी, लेकिन जब तक काम पूरे नहीं हो जाते, तब तक लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ेगी. नगर निगम और यातायात दोनों आपस मे तालमेल बैठाए तो शायद इस जाम से निजात मिल सकती है. फिलहाल तो दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड से बैरियर चौराहे तक एमएस रोड पर 3 किलोमीटर का सफर करने में 20 से 30 मिनट लग जाते हैं. जिससे बस स्टैंड की पुलिया ब्लॉक हो गई है. एमएस रोड ब्लॉक होने के चलते बस स्टैंड चौराहे पर जाम की स्थिति बनीं हुई है.

मुरैना में जाम की स्थिति

दरअसल शिकारपुर से लेकर अतरसुमा तक सीवरेज लाइन की मुख्य लाइन निकाली गई है, जिसका काम पूरा हो चुका है. पुराने बस स्टैंड पर एमएस रोड को क्रॉस कराने की वजह सीवर लाइन का ये हिस्सा छूटा था. इसी तरह नाला नंबर एक को पाटने का काम भी पुराने बस स्टैंड पर ही रुका था. इसी के चलते दोनों ही कंपनियों ने एमएस रोड पर नाले और सीवर लाइन को क्रॉस करने के लिए खुदाई शुरू की. जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

निगम ने खुदाई से पहले नहीं दी सूचना
शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई की कोई सूचना नहीं दी थी. अगर पहले से सूचना मिल जाती तो, इतनी परेशानी नहीं होती. नगर निगम का सहयोग नहीं मिल रहा जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जाम को देखते हुए रूट डायवर्ड किए गए हैं.

निगम आयुक्त की अपनी दलील
वहीं मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि सीवर का काम आखिरी मुकाम पर है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है. वहीं उनका कहना है कि हमने पत्र लिखकर सभी विभागों को एमएमस रोड पर खुदाई की सूचना दे दी थी.

लोगों को हो रही है भारी परेशानी
मुरैना में सीवर और नाला पाटने का काम पूरा होने के बाद लोगों को राहत की सांस मिलेगी, लेकिन जब तक काम पूरे नहीं हो जाते, तब तक लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ेगी. नगर निगम और यातायात दोनों आपस मे तालमेल बैठाए तो शायद इस जाम से निजात मिल सकती है. फिलहाल तो दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

Intro:एंकर - मुरैना शहर के ट्रैफिक को चीर कर आना जंग जीतने से कम नहीं है खासकर शहर की लाइफ लाइन स्टेशन रोड से बैरियर चौराहे तक एमएस रोड पर करीब 3 किलोमीटर का सफर करने में 20 से 30 मिनट लग जाते हैं। शहर की सीवर लाइन एमएस रोड पर बस स्टैंड की पुलिया पर ब्लॉक हो गई है। एमएस रोड के ब्लॉक होने से दो दिन से पुराने बस स्टैंड चौराहे पर जाम की स्थिति बन रही है।वाहनों की लंबी लाइन लग गई ,हालांकि यहां पर वाहनों के निकलने के लिए एक लाइन से निकालने की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस लेन की सड़क भी खुद होने से वाहन मुश्किल से निकल पा रहे थे। इससे पुराने बस स्टैंड चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही हालांकि यहां पर पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए लगाई गई थी लेकिन वह भी ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। जाम लगने की वजह यह थी कि सीवर,नाला पाटने वाली दोनों ही कंपनियों ने नगर निगम के साथ मिलकर ट्रैफिक को निकालने के लिए कोई वैकल्पिक प्लान तैयार नहीं किया।




Body:वीओ1 - शिकारपुर से लेकर अतरसुमा तक सीवर लाइन की मुख्य लाइन निकाली गई है,इस लाइन का पूरा काम हो चुका था। केवल पुराने बस स्टैंड पर एमएस रोड को क्रॉस कराने की वजह से सीवर लाइन का यह हिस्सा छूटा हुआ था।इसी तरह नाला नंबर एक को पाटने का काम भी पुराने बस स्टैंड पर ही रुका हुआ था। इसलिए दोनों ही कंपनियों ने एमएस रोड पर पुराने बस स्टैंड की पुलिया पर नाले व सीवर लाइन को क्रॉस करने के लिए खुदाई शुरू की।सीवर कंपनी ने अपनी खुदाई रात के समय की लेकिन नाला पाटने वाली कंपनी ने सुबह से खुदाई शुरू कर दी। इस सड़क पर रोजाना लोग बिगड़े हुए ट्रैफिक के शिकार होते हैं ओवरब्रिज चौराहे, कलेक्टोरेट,गणेशपुरा की पुलिया, अस्पताल के सामने, जेल रोड चौराहा, पुराना बस स्टैंड,बिजली घर के सामने, जनपद पंचायत के सामने, एसपी बंगले के सामने व कोर्ट चौराहे पर तो हर घंटे ट्रैफिक रेंगता हुआ सा मिलता है।अब एमएस रोड पर चल रहे सीवर लाइन के काम की वजह से भी ट्रैफिक के हालात ओर बिगड़ गए हैं और लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।खास बात ये है कि इन समस्याओं को देखकर भी जिम्मेदार अफसर मुंह फेर कर चले जाते हैं। लेकिन अफसरों की उदासीनता के चलते एमएस रोड की हालत काफी खराब हो गई है।

बाइट1 - रविन्द्र दुबे - शहरवासी।


वीओ2 - ट्रैफिक जाम के मामले में जब यातायात अधिकारियों से बात की तो इस मामले में उनका कहना है कि नगर निगम ने खुदाई की पहले से कोई सूचना नही दी थी।अगर पहले से सूचना होती तो इतनी परेशानी नही उठानी पड़ती,नगर निगम का कोई सहयोग नही मिल रहा है।जिससे शहर में इतनी परेशानी खड़ी हो रही है।हालांकि हमनें जाम को देखते हुए रोड डायवर्ड किए है।

बाइट2 - रोहित - सूबेदार यातायात थाना।





Conclusion:वीओ3 - इस मामले में नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता का कहना है सीवर का काम आखिरी मुकाम पर है जिससे जाम की समस्या बन रही है।हालांकि हमने सब को पत्र देकर सूचना कर दी थी कि एमएमस रोड पर खुदाई का काम शुरू होना है।

बाइट3 - अमरसत्य गुप्ता - आयुक्त नगर निगम मुरैना।


वीओ4 - मुरैना शहर में सीवर व नाला पाटने का काम पूरा होने के बाद लोगों को राहत की सांस मिलेगी। लेकिन जब तक ये काम पूरे नही हो जाते तब तक लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ेगी। नगर निगम व यातायात दोनों आपस मे तालमेल बैठाए तो शायद इस जाम से निजात मिल सकती है।लेकिन दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला जड़कर दूर हो जाते है।लेकिन आम जनता की परेशानी समझने को कोई नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.