मुरैना। शहर के स्टेशन रोड से बैरियर चौराहे तक एमएस रोड पर 3 किलोमीटर का सफर करने में 20 से 30 मिनट लग जाते हैं. जिससे बस स्टैंड की पुलिया ब्लॉक हो गई है. एमएस रोड ब्लॉक होने के चलते बस स्टैंड चौराहे पर जाम की स्थिति बनीं हुई है.
दरअसल शिकारपुर से लेकर अतरसुमा तक सीवरेज लाइन की मुख्य लाइन निकाली गई है, जिसका काम पूरा हो चुका है. पुराने बस स्टैंड पर एमएस रोड को क्रॉस कराने की वजह सीवर लाइन का ये हिस्सा छूटा था. इसी तरह नाला नंबर एक को पाटने का काम भी पुराने बस स्टैंड पर ही रुका था. इसी के चलते दोनों ही कंपनियों ने एमएस रोड पर नाले और सीवर लाइन को क्रॉस करने के लिए खुदाई शुरू की. जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
निगम ने खुदाई से पहले नहीं दी सूचना
शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम ने खुदाई की कोई सूचना नहीं दी थी. अगर पहले से सूचना मिल जाती तो, इतनी परेशानी नहीं होती. नगर निगम का सहयोग नहीं मिल रहा जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जाम को देखते हुए रूट डायवर्ड किए गए हैं.
निगम आयुक्त की अपनी दलील
वहीं मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि सीवर का काम आखिरी मुकाम पर है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है. वहीं उनका कहना है कि हमने पत्र लिखकर सभी विभागों को एमएमस रोड पर खुदाई की सूचना दे दी थी.
लोगों को हो रही है भारी परेशानी
मुरैना में सीवर और नाला पाटने का काम पूरा होने के बाद लोगों को राहत की सांस मिलेगी, लेकिन जब तक काम पूरे नहीं हो जाते, तब तक लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ेगी. नगर निगम और यातायात दोनों आपस मे तालमेल बैठाए तो शायद इस जाम से निजात मिल सकती है. फिलहाल तो दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.