मुरैना। सबलगढ़ तहसील के चंबल की बाढ़ प्रभावित बटेश्वरा पंचायत के ग्राम चौखपुरा में पिछले 6 दिनों से बीमारी फैली हुई है. बीमारी की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत और लगातार बढ़ रहें मरीज के बीच हैजा फैलने की खबर से ग्रामीणों में दहशत है. कांग्रेस नेता संजय फक्कड़ ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
चंबल में आई बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए जिसके बाद गांव में बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब संक्रमण बीमारियां फैलना शुरु हो गई है. ग्राम चौखपुरा में ही 100 से अधिक ग्रामीण बीमारी का शिकार हो चुके हैं. वहीं चंबल के सारे गांवों को मिलाकर देखा जाए तो 1 हजार से ज्यादा ग्रामीण बीमारी के शिकार पाए जाएंगे. ग्राम चौखपुरा, बटेश्वरा, टोंटपुरा, नरेकापुरा, सीतापुर, बुधापुरा, धनुआपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांव में संक्रमण फैलने के कारण ग्रामीण बीमारी से ग्रस्त है. हैजा, चेचक जैसी बीमारियां अभी भी ग्रामीणों के ऊपर मंडरा रही है.
ग्राम चौखपुरा में मल्लाह जाति के लोग ज्यादा रहते है. जिसे लेकर सबलगढ़ से कांग्रेस नेता संजय फक्कड़ ने स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विशेष जांच दल भेजने के लिए पत्र लिखा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का गांवों में फैली संक्रमण बीमारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं है. प्रशासन ने भी बाढ़ की चपेट में आए सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का नहीं सोचा. हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीणों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुलेगी.