मुरैना। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेता हर दिन बैठक कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुरैना में उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने देररात जिले की पांचों विधानसभा सीटों के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
बैठक में बीजेपी के अन्य कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. दो घंटे तक बंद कमरे में चली इस बैठक में उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया. बैठक में जाने से पहले सभी नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी. बैठक के बाद भी किसी नेता कोई जबाव नहीं दिया. हालांकि मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस बैठक पर कहा कि हम सभी नेताओं से स्थानीय नेताओं के साथ मंथन करने में लगे हैं.
ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि ये बैठक आने वाले उपचुनावों को लेकर रणनीति की तैयारियों से संबंधित थी. वही टिकटों की घोषणा पर मंत्री ने कहा कि हमारे 24 सीटों पर टिकट तो पहले से ही फाइनल है. चार टिकट जल्द ही फाइनल होंगे. चार टिकटों के नाम अभी इसलिए फाइनल नहीं है कि टिकट के दावेदार पहले से ही प्रचार करने लग जाते है. इसलिए टिकटों की घोषणा रणनीति के तहत जल्द से जल्द होगी.