मुरैना। मध्यप्रदेश में प्रशासन द्वारा रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन रेत माफिया इतने बेखौफ हैं कि पुलिस प्रशासन का उन्हें जरा भी डर नहीं है. जिससें प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन और अवैध रेत परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके तहत मुरैना में कई रेत परिवहन के मामले सामने आए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से छौन्दा टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में दिमनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रेत का परिवहन करते एक टैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है.
- ट्रॉली ढककर रेत ले जा रहे थे आरोपी
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंबल से अवैध रेत भरकर एक ट्रक मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहा है. सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग में ट्रक क्रमांक MP06 एचसी 2176 को अवैध रेत के साथ पकड़ा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा है.
सरकारी खदान में चल रहा था रेत का अवैध कारोबार, दो पोकलेन मशीन जब्त
- पुलिस को देखकर भागा ट्रैक्टर ड्राइवर
मुरैना जिले के दिमनी थाना पुलिस ने मंगलवार को चंबल नदी से उत्खनन कर अवैध चंबल रेत का परिवहन करते टैक्टरों को पकड़ा है. पुलिस द्वारा चेकिंग की भनक लगने पर कई रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली चेकिंग पाइंट से नहीं गुजरे. वहीं एक ट्रैक्टर चालक ने चेकिंग प्वाइंट देख ट्रैक्टर कुछ दूर पहले ही रोक दिया और पलटाकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस को आता देख ड्राइवर रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला. दिमनी थाना पुलिस ने टैक्टर ट्राली जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- पत्थर से भरी टैक्टर ट्रॉली पकड़ी
मुरैना जिले के माता बसैया थाना पुलिस ने एक पत्थरों से भरी टैक्टर ट्रॉली को पीछा कर जब्त किया है. साथ ही टैक्टर चालक रिंकू गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.