ETV Bharat / state

मुरैना में अवैध शराब फैक्टी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर में अवैध शराब बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है, तीन आरोपी 18 से 20 साल की उम्र के हैं, पुलिस ने अवैध शराब बनाने का सामान भी जब किया है.

पुलिस ने शराब बनाने की छोटी फैक्ट्री पकड़ी
पुलिस ने शराब बनाने की छोटी फैक्ट्री पकड़ी
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:23 PM IST

मुरैना| जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर में अवैध रूप से शराब बनाने और पैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों के पास से शराब बनाने का कच्चा माल और बोतल पैकिंग की मशीन भी बरामद हुई है. तीनों आरोपी 18 से 22 साल के हैं, जिनके पास से शराब से भरी हुई एक कार भी बरामद हुई है, ये सभी आरोपी शहर के आसपास के इलाकों में शराब की बिक्री करते थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब इनके घर दबिश दी, तो लगभग 50 हजार की अवैध शराब, पैकिंग करने की मशीन, 50 लीटर ओपी (कैमिकल) और कच्चा माल बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

उपचुनाव को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली की, क्षेत्र के गडौरापुरा में शराब बनाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और राहुल गौड़ के घर से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक कार जिसमें अवैध शराब की 7 पेटियां रखी हुई थी, एक मशीन, 400 क्वाटर खाली,50 लीटर ओपी, (कैमिकल) जब्त किया और राहुल गौड़ के साथ गौरव उपाध्याय राहुल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

मुरैना| जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर में अवैध रूप से शराब बनाने और पैकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों के पास से शराब बनाने का कच्चा माल और बोतल पैकिंग की मशीन भी बरामद हुई है. तीनों आरोपी 18 से 22 साल के हैं, जिनके पास से शराब से भरी हुई एक कार भी बरामद हुई है, ये सभी आरोपी शहर के आसपास के इलाकों में शराब की बिक्री करते थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब इनके घर दबिश दी, तो लगभग 50 हजार की अवैध शराब, पैकिंग करने की मशीन, 50 लीटर ओपी (कैमिकल) और कच्चा माल बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

उपचुनाव को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर से सूचना मिली की, क्षेत्र के गडौरापुरा में शराब बनाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और राहुल गौड़ के घर से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक कार जिसमें अवैध शराब की 7 पेटियां रखी हुई थी, एक मशीन, 400 क्वाटर खाली,50 लीटर ओपी, (कैमिकल) जब्त किया और राहुल गौड़ के साथ गौरव उपाध्याय राहुल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.