मुरैना। मुरैना के जिगनी गांव में बुधवार की सुबह एक मकान में अचानक विस्फोट होने से पति पत्नी सहित एक बच्चे की की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो, मृतक अवैध रूप से देसी पटाखे बनने का व्यापार करता था, जिसके चलते बारूद में हुए धमाके से ये हादसा हुआ है. हालांकि की पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है.
वहीं कुछ लोग मकान में विस्फोट की वजह सिलेंडर फटना बता रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही सामने आएगा कि, मकान में विस्फोट कैसे हुआ है. उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.