ETV Bharat / state

मुरैना: हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट लगने हेल्पर की मौत - मर्ग कायम

गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी़ सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था. इसी दौरान ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया.

हार्वेस्टर की सफाई करते समय आया करंट
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 11:00 AM IST

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट लगने से पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है. माता बसैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी.

currant, while cleaning the harvestar
हार्वेस्टर की सफाई करते समय आया करंट


गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी़ सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था. इसी दौरान जाली में कचरा फंस जाने से गुरदीप हार्वेस्टर के पीछे से ऊपर चढ गया. ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया.


ग्रामीण व साथ के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. लेकिन यहां डॉक्टरों ने गुरदीप को मृत घोषित कर दिया. हर साल पंजाब से ये लोग किसानों की हार्वेस्टर से फसल काटने फसल काटने के लिए आते है.

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट लगने से पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है. माता बसैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी.

currant, while cleaning the harvestar
हार्वेस्टर की सफाई करते समय आया करंट


गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी़ सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था. इसी दौरान जाली में कचरा फंस जाने से गुरदीप हार्वेस्टर के पीछे से ऊपर चढ गया. ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया.


ग्रामीण व साथ के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. लेकिन यहां डॉक्टरों ने गुरदीप को मृत घोषित कर दिया. हर साल पंजाब से ये लोग किसानों की हार्वेस्टर से फसल काटने फसल काटने के लिए आते है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के माता बसैया थाना इलाके के हरियाई का पुरा गांव के पास फसल काटते समय हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट आने से पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है।माता बसैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाई का पुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था।इसी दौरान जाली में कचरा फस जाने से हेल्पर गुरदीप सिंह हार्वेस्टर के पीछे से ऊपर चढ गया।ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया।ग्रामीण व साथ के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।लेकिन यहां डॉक्टरों ने गुरदीप को मृत घोषित कर दिया।माता बसैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंजाब से ये लोग हर साल की तरह किसानों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर से फसल काटने के लिए आते है।


Body:बाईट - तेज प्रकाश बोहरे - एसआई माता बसैया थाना।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.