ETV Bharat / state

बीमार दादी को देखने आई विवाहिता के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार - ​​Morena news

राजस्थान से मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपनी बीमार दादी को देखने आई विवाहिता के साथ पांच युवकों ने गैंग रेप किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:23 AM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उमरिया व बैतूल गैंग रेप की वारदातों ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. अब इसी तरह का एक घिनौना कृत्य जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एक गांव में भी हुआ है. पांच दरिंदों ने एक महिला की आबरू को तार-तार कर दिया.

थाना प्रभारी प्रवीण चौहान

दादी को देखने मायके आई थी पीड़िता

विवाहिता अपनी बीमार दादी को देखने मायके आई थी. जहां 5 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप कर दिया. आरोपियों ने महिला को 24 घंटे तक अपने कमरे पर रखा. इसके बाद उसे उसकी मौसी के घर सबलगढ़ छोड़ गए.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सभी 5 आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकब्र से निकली नाबालिग रेप पीड़िता की टूटी हैं हड्डियां, बदन पर गहरे जख्म: डॉक्टर

विश्वास का उठाया फायदा

पीड़िता की शादी राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल कस्बे में हुई थी. जानकारी के मुताबिक महिला 17 जनवरी को कैलारस के एक गांव में अपनी बीमार दादी को देखने आई थी. महिला कैलारस पहुंच गई, तब पता चला कि दादी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उन्हें ग्वालियर ले गए. महिला को उसके परिजनों ने कैलारस रेलवे स्टेशन पर ही रूकने की कहा. इसी बीच महिला का परिचित युवक स्टेशन पर मिला. जो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पर ले गया.

एक दिन कमरे में बंद रखा

युवक ने इसकी जानकारी अपने चार दोस्तों को भी दे दी और अपने रूम पर बुला लिया. जहां पांचों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला 18 तारीख की शाम तक अपने साथ रखा. इसके बाद उसे सबलगढ़ ले गए, जहां उसकी मौसी के घर छोड़ आए.

आरोपी फरार

पीड़िता ने मौसी को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके परिजन वहां पहुंचे और बुधवार को पीड़िता कैलारस थाने पहुंची. पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई हैं. आरोपियों के कुछ परिचितों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से गैंगरेप-हत्या के आरोपी चाचा-भतीजे को फांसी की सजा

मध्यप्रदेश रेप के मामले में देश में टॉप पर

दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले पायदान पर है. ये सिलसिला लगातार तीसरे साल यानी 2016-17 के बाद 2018 में भी जारी रहा. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में देशभर में कुल 33,356 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. इनमें से अगर मध्य प्रदेश में हुए दुष्कर्मों का आंकलन किया जाए तो, देश के 16 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में यहां दुष्कर्म के 5,433 मामले दर्ज हुए हैं. इन दर्ज मामलों के हिसाब से एमपी देश का पहला राज्य है, जहां इतने दुष्कर्म हुए हैं. हैरानी की बात तो ये हैं कि, इनमें से 54 मामले तो ऐसे हैं, जिसमें पीड़िता की उम्र छह साल से भी कम है.

मुरैना। मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उमरिया व बैतूल गैंग रेप की वारदातों ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. अब इसी तरह का एक घिनौना कृत्य जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के एक गांव में भी हुआ है. पांच दरिंदों ने एक महिला की आबरू को तार-तार कर दिया.

थाना प्रभारी प्रवीण चौहान

दादी को देखने मायके आई थी पीड़िता

विवाहिता अपनी बीमार दादी को देखने मायके आई थी. जहां 5 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप कर दिया. आरोपियों ने महिला को 24 घंटे तक अपने कमरे पर रखा. इसके बाद उसे उसकी मौसी के घर सबलगढ़ छोड़ गए.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सभी 5 आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकब्र से निकली नाबालिग रेप पीड़िता की टूटी हैं हड्डियां, बदन पर गहरे जख्म: डॉक्टर

विश्वास का उठाया फायदा

पीड़िता की शादी राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल कस्बे में हुई थी. जानकारी के मुताबिक महिला 17 जनवरी को कैलारस के एक गांव में अपनी बीमार दादी को देखने आई थी. महिला कैलारस पहुंच गई, तब पता चला कि दादी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उन्हें ग्वालियर ले गए. महिला को उसके परिजनों ने कैलारस रेलवे स्टेशन पर ही रूकने की कहा. इसी बीच महिला का परिचित युवक स्टेशन पर मिला. जो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पर ले गया.

एक दिन कमरे में बंद रखा

युवक ने इसकी जानकारी अपने चार दोस्तों को भी दे दी और अपने रूम पर बुला लिया. जहां पांचों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला 18 तारीख की शाम तक अपने साथ रखा. इसके बाद उसे सबलगढ़ ले गए, जहां उसकी मौसी के घर छोड़ आए.

आरोपी फरार

पीड़िता ने मौसी को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके परिजन वहां पहुंचे और बुधवार को पीड़िता कैलारस थाने पहुंची. पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई हैं. आरोपियों के कुछ परिचितों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से गैंगरेप-हत्या के आरोपी चाचा-भतीजे को फांसी की सजा

मध्यप्रदेश रेप के मामले में देश में टॉप पर

दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले पायदान पर है. ये सिलसिला लगातार तीसरे साल यानी 2016-17 के बाद 2018 में भी जारी रहा. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में देशभर में कुल 33,356 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. इनमें से अगर मध्य प्रदेश में हुए दुष्कर्मों का आंकलन किया जाए तो, देश के 16 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में यहां दुष्कर्म के 5,433 मामले दर्ज हुए हैं. इन दर्ज मामलों के हिसाब से एमपी देश का पहला राज्य है, जहां इतने दुष्कर्म हुए हैं. हैरानी की बात तो ये हैं कि, इनमें से 54 मामले तो ऐसे हैं, जिसमें पीड़िता की उम्र छह साल से भी कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.