ETV Bharat / state

मुरैना में तोमर का तोड़ निकाल रही कांग्रेस, भारी न पड़ जाये अपनों की बगावत! - ग्वालियर

मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने पर बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने एक बयान में तोमर को मुरैना सीट के लिए बाहरी बताया था.

पूर्व विधायक गजराज सिंह का यू-टर्न
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:36 AM IST

मुरैना। चंबल की पहचान भले ही बागी-बीहड़ के तौर पर होती है, लेकिन राजनीति में भी इस अंचल का खासा दखल है. बीजेपी ने मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया तो एक झटके में बीजेपी के पूर्व विधायाक गजराज सिंह सिकरवार का सपना चूर-चूर हो गया और जल्दबाजी में उन्होंने तोमर को बाहरी बता दिया, पर जैसे ही उन्हें इसका भान हुआ, झट से उन्होंने यू-टर्न ले लिया.

Gajraj Singh Sikarwa
पूर्व विधायक गजराज सिंह का यू-टर्न

गजराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक करियर ग्वालियर से शुरू हुआ है, पर अब वे मुरैना के नेता हैं, वे 2009 में मुरैना से सांसद बने थे, जबकि 2014 में पार्टी ने उन्हें ग्वालियर से टिकट दिया था. उन्होंने मुरैना के बाद ग्वालियर से भी जीत दर्ज की है, इस बार फिर पार्टी ने तोमर को मुरैना से प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व विधायक गजराज सिंह का यू-टर्न

मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने पर बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने एक बयान में तोमर को मुरैना सीट के लिए बाहरी बताया था. उनका ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि गजराज सिंह खुद पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और तीन बार सुमावली से विधायक रहें हैं, दूसरा उनका पूरा परिवार बीजेपी में है. ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता का विरोध करना कहीं न कहीं बीजेपी के अंतर्कलह को उजागर करता है.

मुरैना। चंबल की पहचान भले ही बागी-बीहड़ के तौर पर होती है, लेकिन राजनीति में भी इस अंचल का खासा दखल है. बीजेपी ने मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया तो एक झटके में बीजेपी के पूर्व विधायाक गजराज सिंह सिकरवार का सपना चूर-चूर हो गया और जल्दबाजी में उन्होंने तोमर को बाहरी बता दिया, पर जैसे ही उन्हें इसका भान हुआ, झट से उन्होंने यू-टर्न ले लिया.

Gajraj Singh Sikarwa
पूर्व विधायक गजराज सिंह का यू-टर्न

गजराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक करियर ग्वालियर से शुरू हुआ है, पर अब वे मुरैना के नेता हैं, वे 2009 में मुरैना से सांसद बने थे, जबकि 2014 में पार्टी ने उन्हें ग्वालियर से टिकट दिया था. उन्होंने मुरैना के बाद ग्वालियर से भी जीत दर्ज की है, इस बार फिर पार्टी ने तोमर को मुरैना से प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व विधायक गजराज सिंह का यू-टर्न

मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने पर बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने एक बयान में तोमर को मुरैना सीट के लिए बाहरी बताया था. उनका ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि गजराज सिंह खुद पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और तीन बार सुमावली से विधायक रहें हैं, दूसरा उनका पूरा परिवार बीजेपी में है. ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता का विरोध करना कहीं न कहीं बीजेपी के अंतर्कलह को उजागर करता है.

Intro:मुरैना लोकसभा क्षेत्र से टिकिट की दावेदारी कर रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और सुमावली से भाजपा के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है । गजराज सिंह सिकरवार ने नरेंद्र सिंह तोमर का टिकिट होने पर एक दैनिक समाचार पत्र दिए बयान में भाजपा के घोषित प्रत्यासी नरेंद्र सिंह तोमर बाहरी प्रत्यासी बताया था । लेकिन अपने बयान से यू टर्न लेते गए गजराज सिंह ने कहा कि मुरैना के लिए नरेंद्र सिंह तोमर बाहरी प्रत्यासी नही है ।


Body:गजराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र तोमर के पिता मुरैना जिले में निवास करते थे, पोरसा तहसील में उनका पैतृक गांव है , हालांकि उन्ही शिक्षा ग्वालियर की है, उनका राजनीतिक करियर ग्वालियर में शुरू हुआ और वे ग्वालियर से विधायक बने । लेकिन आज वे मुरेना के नेता है पूर्व में 2009के लोकसभा चुनावों में जीतकर मुरैना से सांसद भी रह चुके है ।


Conclusion:नरेंद्र सिंह तोमर को बाहरी बताना वाला गजराज सिंह का बयान इस लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि गजराज सिंह स्वयं भाजपा के टिकिट पर 5 चुनाव लड़ चुके है , तीन बार सुमावली से विधायक रहे है, उनके छोटे पुत्र सत्यपाल सिंह सुमावली से भाजपा से विधायक रहे है , बड़े पुत्र सतीश सिकरवार ग्वालियर नगर निगम में 15 बर्षो से पार्षद है और 2018 के विधान सभा चुनाव मुरार विधान सभा से भजपा के टिकिट पर चुनाव लड़े है । पूरा परिवार भाजपा की राजनीति करता है । ऐसे में भाजपा जिले का एक बरिष्ट नेता केंद्रीय मंत्री जैसे कद्दावर नेता का विरोध कही न कहीं भाजपा के अंतर कलह को उजागर करता है ।अब देखना ये है कि क्या भाजपा के बरिष्ठ नेता आगामी चुनावों में भितरघात करेगे या पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ।
बाईट- गजराज सिंह सिकरवार-पूर्व विधायक सुमावली एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.