मुरैना। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मुरैना में अवैध शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जौरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जौरा पुलिस ने गश्ती के दौरान घूंघस रोड पर ओपी केमिकल से भरे चार ड्रम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जब आरोपी ने पुलिस को अपने पास आता देखा तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर पीछा कर दबोच लिया. पकड़े गए केमिकल की कीमत 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है.
नगर निरीक्षक एनके शर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घूघस रोड़ पर चार भरे हुए ड्रम एक पेड़ के नीचे रखे हैं एवं एक युवक काफी देर से उसके आसपास चक्कर लगाते हुए किसी का इंतजार रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने आरोपी आकाश यादव गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की है. इसके साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नगर निरीक्षक एनके शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले भी आरोपी के परिवार के कुछ लोगों के यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की मशीन एवं वारदाना सहित नकली शराब मिली थी.